History of Eid | ईद-उल-अजहा क्यों मनाईं जाती है।

Why-is-Eid-celebrated


दुनिया भर के Muslman Eid का त्योहार मानते हैं। इस्लामिक देशों में ईद का बहुत ही बड़े पैमाने पर मनाया जाता है। सभी इस्लामिक देशों में ईद के मौके पर सरकारी छुट्टी दी जाती है। ईद के मुबारक मौके पर सभी मुसलमान भाई एक दूसरे के साथ मिलकर इस त्योहार को मनाते हैं और सुख समृद्धि के लिए दुआएं मांगते हैं।  ईद का त्यौहार भाईचारे की भावना को बढ़ावा देने वाला त्यौहार है।


Islaam में ईद साल में दो बार मनाई जाती है। Ramjan के बाद Eid- ul- fitr मनाई जाती है। और इसके 70 दिन बाद Eid-ul-azha ( ईद-उल-अजहा ) का मौका आता है। इसमें ईद की नमाज के साथ ही जानवरों की कुर्बानी करने का रिवाज भी है। History of Eid के मुताबिक हजरत इब्राहिम का ईमान परखने के लिए उनके बेटे की Kurbani मांगी गई थी।

इसके बाद उन्‍होंने अपने बेटे को कुर्बानी के लिए आगे कर दिया। मगर ऐन वक्‍त पर Allah ने उनके बेटे को जीवनदान दे दिया। इसके बाद से ही कुर्बानी की प्रतीक के तौर पर Eid ul azha ( ईद उल अजहा ) को हर साल मनाया जाता है। ईद उल फितर में सभी मुसलमान भाई 30 दिन का Roza रखते हैं। रोज़ा रखना सभी मुसलमानों के लिए जरूरी होता है। क्योंकि उनका ऐसा मानना है कि रोज़ा रखने से अल्लाह खुश होते हैं।

Eid कब और कैसे मनाईं जाती है।


मुसलमानों का त्यौहार ईद रमज़ान का Chand डूबने और ईद का चांद नज़र आने पर उसके अगले दिन चांद की पहली तारीख़ को मनाया जाता है। ईद के अवसर पर पूरे महीने अल्लाह के मोमिन बंदे अल्लाह की इबादत करते हैं। रोज़ा रखते हैं।  जो लोग 52.50 तोला चाँदी या 7.50 तोला सोने का मालिक हो । वह गरीब मुसलमानों को दान देते है। जिससे जो लोग गरीब हैं । वह भी ईद मना सकें , और नये कपड़े पहन सके। इस दान को फितरा कहा जाता है। अमीरों के लिए फितरा देना वाजिब होता है। यह Eid ul Fitr की Namaaz से पहले करना होता है।


रोज़ा खत्म होने की खुशी में लोग Allah का शुक्रिया अदा करते हैं। कि अल्लाह ने उन्हें पूरे महीने रोज़ा रखने की हिम्मत दी।  ईद के दौरान बढ़िया खाने के अतिरिक्त नए कपड़े भी पहने जाते हैं और परिवार और दोस्तों के बीच तोहफ़ों का आदान-प्रदान होता है। सिवैया इस त्योहार की सबसे जरूरी खाद्य पदार्थ है। जिसे सभी बड़े चाव से खाते हैं।


यह भी पढ़ें 👉

ईद मुबारक शायरी और स्टेटस कलेक्शन


जो लोग एक दूसरे से दूर होते हैं। वह लोग अपने परिवार रिश्तेदारों और दोस्तों को सोशल मीडिया के माध्यम से ईद की मुबारकबाद भेजते हैं। अगर आप भी अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को ईद की Mubarakbad भेजना चाहते हैं। तो ऐसे में आप ईद के इन ख़ास मुबारकबाद संदेशों के जरिए अपने दोस्तों को व्हट्सएप, फेसबुक, ट्विटर, ई कार्ड्स, ईद वालपेपर, और कई अन्य सोशल मीडिया प्लेटफोर्म पर ईद की शुभकामनाएं भेज सकते हैं। 


ईद मुबारक (Happy Eid) के बंधाई संदेश


1.ऐ चांद तू उनको मेरा पैगाम कह देना
खुशी का दिन और हंसी की शाम देना
जब देखे वो तुझे बाहर आकर
उनको मेरी तरफ से ईद मुबारक कह देना।


2.जिंदगी का हर पल खुशियों से कम न हो,
आप का हर दिन ईद के दिन से कम न हो,
ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो,
जिसमे कोई दुःख और गम न हो


3. वो अर्श का चरागाह है,
मैं उस के कदमों की धूल हूं,
ऐ जिंदगी गवाह रहना,
मैं गुलाम-ए-रसूल हूं…
ईद मुबारक (Happy Eid)


4. चांद से रोशन हो त्योहार तुम्हारा
खुशी से भर जाए आंगन तुम्हारा
हर शिकायत हो दूर तुम्हारी
बस यही है दुआ हमारी
आप सभी को ईद मुबारक!
ईद मुबारक (Happy Eid )


Eid Mubarak Shayari in Hinglish


5. Zindagi ka har pal khushiyon se kam na ho, ap ka har din Eid se kam na ho,
Yehi dua hain ki aisa Eid ka din aapko hamesha naseeb ho.
Eid- Mubarak!


6. May Allah always lead you towards the path of honesty and prosperity and bless you with the happiness of heaven and above. Eid Mubarak!!
Eid -ul- azha Quotes


7. ये दुआ मांगते हैं हम ईद के दिन, 
बाकी ना रहे आपका कोई गम ईद के दिन, 
आपके आंगन में उतरे रोज खुशियों भरा चांद, 
और महकता रहे फूलों का चमन ईद के दिन


8. कोई इस चाँद से तो पूछे उसका मजहब क्या है ।
कल ईद पे हंस रहा था , आज तीज पे मुस्करा रहा है ।।


9. May Allah always lead you towards the path of honesty and prosperity and bless you with the happiness of heaven and above. Eid Mubarak!!


Eid -ul- fitr Shayari Collection


10. इस ईद में हमारे मन में ख्याल आया, आपको नज़राना कौन सा देना है? दुआओं का और शुब कामनाओं का, गुलदस्ता बनाया, वही फूलों के साथ भेजा है!


11. ईद का त्यौहार आया है खुशियाँ अपने संग लाया है खुदा ने दुनिया को महकाया है देखो , फिर से ईद का त्यौहार आया है । ईद मुबारक


12. उन बच्चो की ईद न जाने केसी होगी
जिन की जन्नत नंगे पाओं फिरती है…
यूँ तेरी चाहतें संभाली हैं,
जेसे eidi हो मेरे बचपन की।


Eid Mubarak Massages in Urdu 


13. रात को नया चाँद मुबारक,
चाँद को चाँदनी मुबारक,
फलक को सितारे मुबारक,
सितारों को बुलन्दी मुबारक,
और आपको हमारी तरफ से ईद मुबारक!


14. अल्लाह आपको ईद के
मुक्कदस मोके पर तमाम
खुशियाँ अता फरमाएँ
और आपकी इबादत कबूल करे।


15. समुंद्र को उसका किनारा मुबारक
चाँद को सितारा मुबारक
फूलों को उसकी खुशबू मुबारक
दिल को उसका दिलदार मुबारक
आपको और आपके परिवार
को ईद का त्यौहार मुबारक 🙂


Eid Mubarak Best Wishes


16. ज़िंदगी का हर पल खुशियों से कम न हो
आप का हर दिन ईद के दिन से कम न हो
ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो
जिसमे कोई दुख और गम न हो
आपको और आपके परिवार को ईद मुबारक।
(ईद मुबारक)


17. Jab kabhi bin mange aap per khushion ki barsaat ho,
jab kabhi app ka dil anjaani khushi se betaab ho,
to samaj lena koi aap ko duaon main yaad kar raha hai.
Happy Eid


18. आपको और आपके खानदान को तंदरुस्त , 
दौलत और खुशहाली से भरी ज़िन्दगी की कामना। 
अल्लाह हम सब पर अपनी रहमत बरसाए। ईद मुबारक!
Love Eid Shayari


19. देखा ईद का चांद तो मांगी यह दुआ रब से,
देदे तेरा साथ ईद का तोहफा समझ कर।
ईद मुबारक!


20. उधर से चाँद तुम देखो, इधर से चाँद हम देखे, 
निगाहें इस तरह टकराएं की दो दिलों की ईद हो जाएँ।
ईद मुबारक


Two Line Eid Mubarak Shayari
21. ईद का दिन है, गले आज तो मिल ले ज़ालिम
रस्म-ए-दुनिया भी है, मौका भी है और दस्तूर भी है।
ईद मुबारक


22. इतने मजबूर थे ईद के रोज़ तक़दीर से हम, 
रो पड़े मिलके गले आपकी तस्वीर से हम।
ईद मुबारक


Romantic Eid Mubarak Shayari
23. सर-ए-शब, फलक पे चांद, आलम तन्हाई का
मौका भी है दस्तूर भी, दीद हो तेरी, तो ईद हो मेरी
ईद मुबारक


24. ज़माने भर की ईदों से मुझे क्या मतलब,
मेरा चाँद मिल जाये, मेरी ईद हो जाये।
ईद मुबारक


Sad Eid Mubarak Shayari


25. तू न आएगा तो हो जाएंगी ख़ुशियाँ सब खाक
ईद का चांद भी ख़ाली का महीना होगा
ईद मुबारक


26. साहिब-ए-अक़लहो आप, एक मसला तो बताओं, मैंने रुख-ए-यार नहीं देखा क्या मेरी ईद हो गई ?? ईद मुबारक।


27. हर ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदा, मिले हर कदम पर रजा-ए-खुदा, फना हो लब्ज-ए-गम यही है दुआ, बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा


28. ये दुआ मांगते हैं हम ईद के दिन, बाकी ना रहे आपका कोई गम ईद के दिन, आपके आंगन में उतरे रोज खुशियों भरा चांद, और महकता रहे फूलों का चमन ईद के दिन


Bakrid Massages And Shayari


29. ईद लेकर आती है ढेर सारी खुशियां, ईद मिटा देती है इंसान में दुरियां, ईद है खुदा का एक नायाम तबारोक, इसीलिए कहते हैं ईद मुबारक।


30. अल्लाह का रहम आप पर आज और हमेशा बरसे, जैसे मुस्कुराते हैं फूल, हमेशा आप मुस्कुराएं, भूल जाएं दुनिया के सारे गम आप, खुशियों के गीत चारों तरफ फैलाएं आप


उम्मीद करते हैं ,  आप को जानकारी हो गई होगी की ईद क्यों मनाईं जाती है। और ईद को मनाने का कारण क्या है। आपको और आपके पूरे परिवार को  ईद-उल-अजहा की बहुत-बहुत मुबारकबाद अल्लाह आप सब को  Eid ul azha के मुकद्दस मौके पर तमाम खुशियाँ अता फरमाएँ और आप सब की इबादत कबूल करे। ऊपर लिखी ईद की मुबारक शायरी आप copy करके अपने इष्ट मित्रों को भेज सकते हैं। 


यह भी पढ़ें 👉

इस्लामिक शायरी कलेक्शन हिंदी और उर्दू में।