About us

मेरे बारे मे (About Us)

दोस्तों मेरा नाम राम गुप्ता है। मै पिछले 7 साल से ब्लॉग्गिंग कर रहा हूं। मैं 2016 मे सबसे पहला अपना ब्लॉग बनाया था। 2016 से मै Countinue Blogging कर रहा हूं। हालांकि जब मैंने 2016 मे ब्लॉग्गिंग शुरू की थी तब मुझे ब्लॉग्गिंग के बारे में इतना पता नही था और ना ही ब्लॉग्गिंग का कोई Experience था। पर मुझे लिखने का बहुत शौक था। धीरे धीरे मुझे ब्लॉग्गिंग की अच्छी खासी जानकारी हो गई। चूंकि मुझे अब 7 साल ब्लॉग्गिंग करते हुए हो गया है तो अब मुझे ब्लॉग्गिंग का अच्छा खासा एक्सपीरियंस हो गया है। इन 7 सालों के सफर मे मैने ब्लॉग्गिंग कैरियर मे कई उतार चढ़ाव देखे। इन 7 सालों मे मैने कई सारे ब्लॉग बनायें और उन पर आर्टिकल भी लिखे। कुछ ब्लॉग मुझे बंद भी करने पड़े और कुछ ब्लॉग सफलतापूर्वक चल रहें।  मेरी Gmail ID rkgupta68510@gmail.com 

Sahayatahindime.com को शुरू करने का उद्देश्य ।

इस ब्लॉग को शुरू करने के पीछे मेरा उद्देश्य यही था कि मै आसान और सहज भाषा मे लोगो तक इंटरनेट की जानकारी पहुंचा सकुं। जिसे लोग आसानी से समझ सके और उन्हें उनके प्रश्नों के उत्तर मिल सकें। जिससे लोगो का ज्यादा समय जया ना हो। इस ब्लॉग पर हम अपने पाठकों को बहुत ही कम शब्दों मे  सबसे सटीक जानकारी देनी की कोशिश करते हैं। जिसमें हम काफी हद तक कामयाब भी रहे और हम इस तरफ़ निरंतर प्रयास करते रहेंगे। आप हमे ऐसे ही सपोर्ट करते रहे जैसा अभी तक आप करते आएं हैं। आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

इस ब्लॉग पर आप को क्या क्या सीखनें और पढ़ने को मिलेगा ।

इस ब्लॉग पर वैसे तो सभी कैटेगरी के आर्टिकल पब्लिश किए जाते हैं। पर जिन विषयों पर हमारी खास नजर रहती है वो ये इंटरनेट का सही इस्तेमाल करके पैसा कैसे कमाएं , सोशल मीडिया से पैसा कैसे कमाएं, आधार कार्ड, पैन कार्ड , पीएफ, लाईसेंस संबंधित सभी प्रकार की जानकारी, सरकारी स्कीम और सरकारी योजनाओं का लाभ कैसे उठाएं। आज के समय सबसे ज्यादा चर्चा मे रहने वाले विषय A.I यानि की Artificial Intelligence के नये नये Tools के बारे मे भी यहां जानकारी मिलती रहती है। A.I की दुनिया मे क्या उतार चढ़ाव हो रहा वो सब आप को यहां पढ़ने को मिलता रहेगा। इसके साथ ही हम हर वर्ग के लिए मोटिवेशनल आर्टिकल भी लिखते हैं।  इस ब्लॉग पर आप को टेक्नोलॉजी, टेक्निकल, एजुकेशन, साइबर क्राईम, टेक , यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम से संबंधित आर्टिकल पढ़ने को मिलते हैं।