Machine पर सुरक्षित काम करने के तरीक़े 


1. फ़ालतू चीजों को छांट कर अलग करना

(a) आसपास देखो क्या वहां पर कोई ऐसी चीज है जो आपको नहीं चाहिए।

(b) खाली जगहों पर , फर्नीचर पर,  दस्तावेजों पर,  फालतू सामान दिखे तो उसे हटा दें।

(c) छंटनी करके ऐसी वस्तुएं अलग करके दूर हटा दें जैसे कि टूटे हुए टूल्स, पुर्जे और खराब टूल्स , पुर्जे और जंग लगी चीजें इत्यादि जिनकी हमें जरूरत नहीं है।

(d) साफ सफाई संबंधित खामियां की जांच कर के उन्हें दूर करें। कारणों का पता लगाएं कि आप के कार्यक्षेत्र या Machines पर धूल मिट्टी कहा से आ रही है।


इसके फायदे :-

इससे चीजों को आसानी से पहचाना जा सकता है। जब उनकी जरूरत होगी तो उन्हें आसानी से ढूंढा जा सकता है। जिससे हमारा बहुत सारा समय खराब होने से बच जाता है। इस के साथ ही इस प्रकिया से हमारे Tools और Machine धूल मिट्टी से गन्दे हो कर खराब होने से बच जाते हैं।


2. हर एक वस्तु के लिए जगह और हर एक वस्तु अपनी जगह पर।

(a) हर एक वस्तु के लिए नाम और जगह बनाएं।

(b) हर एक वस्तु को अपनी निश्चित जगह पर ही रखें।

(c) वस्तुओं पर लेबल लगा कर या लाईन लगा कर उनकी पहचान बनाएं और उन्हें उनके स्थान पर ही रखें।

(d) वस्तुओं के जगह का निर्णय इस्तेमाल के महत्व को ध्यान में रखते हुए करें। मतलब जिन चीजों की आप को ज्यादा जरूरत पड़ती है या जिन चीजों का आप बार बार इस्तेमाल करते हैं उन्हें पास रखे। इस तरह से एक क्रम में वस्तुओं को रखें।


इसके फायदे 

चीजों को ढंग से रखा जा सकता है। और जरूरत के मुताबिक इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे वक्त की बर्बादी से बचा जा सकता है। और से वजह माल को स्टोर करने की जरूरत नहीं पड़ती है।


3. हर एक वस्तु को साफ सुथरा रखें और खुली जगह पर रखें ताकि खराबियों की जांच हो सके।

(a) अच्छे तरीके से हर वस्तु की अच्छी तरह से साफ सफाई करें।

(b) सबसे पहला स्टेप जगह , मशीनों और फर्नीचर की सफाई करें।

(c) दूसरा स्टेप हर एक उपकरण की जिम्मेदारी हर एक जगह के इंचार्ज को दे।

(d) तीसरा स्टेप टूल , मशीन , पार्ट्स की सफाई रखें।

( e) हर एक चीज जो सफाई के लिए उपयोग की जाती है। उसकी सफाई रखें।

( f) work place पर खराबियों को पहचान कर उनको दूर करें। 

( g) काम करने वाली जगह को सुंदर बनाएं रखें।


इससे फायदे

हर एक वस्तु के लिए जगह सुनिश्चित होती है। हर एक डिफेक्ट को आसानी से देखा जा सकता है। खराबियों को ठीक करने में सुधार होता है।


4. अच्छा साफ़ सुथरा कार्यस्थल बनाएं रखने की आदत और अभ्यास

(a) हर एक कर्मचारी के लिए हिदायतें और ट्रेनिंग।

(b) हर एक कर्मचारी को इसमें शामिल कर के जिम्मेवारी दें।

(c) टीम वर्क को बढ़ावा दे, 5S कम्पीटीशन मुकाबला करवाएं।

(d) रख रखाव हफ्ता या कोई और कार्यविधि बनाएं रखें।

(e) 5 मिनट क्लीनिंग , खेलकूद प्रतियोगिता इत्यादि।

(f) 5S पैट्रोलिंग टीम का गठन करके लागूं करें।


इसके फायदे 

कर्मचारियों का 5 एस  से अनुशासित किया जा सकता है। इससे अच्छी अच्छी आदतें बनतीं है। कार्यस्थान भी साफ़ सुथरा रहता है। इससे कार्यस्थल को साफ़ सुथरा बनाएं रखने की आदत स्वय ही पड़ जाती है। इससे Machine पर दुर्घटना होने के चांस बहुत कम हो जातें हैं। 


5. हमेशा उत्तम क्लालिटि का वातावरण बनाएं रखना

(a) उपर बताए गए सारे 5s लागूं करें। जैसे साफ़ सफाई , ख़राब माल की छंटाई , हर एक वस्तु के लिए एक अलग जगह बनाएं।

(b) रंगों  का इस्तेमाल अलग-अलग स्थानों पर करें।

(c) हर एक विधि को लिखे जगहों के नाम, कार्य का नाम कलर कोड इत्यादि।

(d) आपरेटर्स को चित्रों द्वारा कार्य निर्देश समझाएं।

(e) माल की गुणवत्ता , चैक शीट , रिपोर्ट , इकट्ठे किए गए डाटा, लिमिट सैंपल , टैम्परैचर , जोन , स्टेट्स टैग , इत्यादि लगाएं।

(f) हर एक जगह कार्य सही ढंग से करने के पोस्टर लगाए।


इसके फायदे

इससे अच्छा कार्यस्थल बनाएं रखने में मदद मिलती है। खराबियों को जल्दी समझ कर जल्दी ठीक किया जा सकता है। इससे कार्यस्थल अच्छा दिखता है और रहता भी है।


Read More 👉

5 एस क्या होता है, यह कैसे काम करता है।

एक कुशल सीएनसी ऑपरेटर कैसे

CNC और VMC मशीनों में क्या अंतर होता है।