Affiliate Marketing किसे कहते हैं।
Affiliate Marketing की सबसे बड़ी बड़ी और सबसे अच्छी बात यह है कि इसे शुरू करने मे कोई लागत नही लगती हैं। इसमें आप को कुछ Invest नही करना पड़ता हैं। इसमें आपको जिस कंपनी का Affiliate प्रोग्राम आप ज्वाइन करते हैं। बस उसके प्रोडक्ट को सेल कराना होता है। किसी और का Products किसी और को Recommend करना है। चलिए विस्तार से जान लेते हैं। आप Affiliate Marketing होता क्या है।
अगर आप उस कंपनी का कोई प्रोडक्ट सेल करवाते हैं। तो वह कंपनी आपको उस पर कुछ कमीशन देती है। यह कमीशन 2 पर्सेंट से 25% तक भी हो सकती है। कमीशन किस बेस पर दिया जाता हैं इसके बारे मे भी मैं आप को थोड़ा बता देता हूँ। ज्यादातर तो कमीशन Marjan पर ही Depend करते हैं। जो E-COMMERCE Website Products सेल करते है। वो कमीशन कम देती हैं। कयोंकि उन्हें Marjan कम मिलता हैं। जो E-COMMERCE Website Service सेल करतीं है। वो ज्यादा Commission देतीं हैं।
Affiliate Marketing से कितना पैसा कमा सकते हैं।
Affiliate Marketing से आप लाखों रुपये कमा सकते हैं। जी हा ये बिल्कुल सही है मै फेंक नहीं रहा हूं। मै आप को कुछ ऐसी वेबसाईट के नाम बता देता हूं। जो हर महीने लाखों रुपये Affiliate Marketing से कमाते हैं। Paisa Bazaar , Smartprix , Gadgets360° ये कुछ ऐसी ही वेबसाइटस है। जो हर महीने लाखों रुपए कमा रही हैं।
आप भी इन E-commerce Site's के Products की लिंक अपनी वेबसाईट , ब्लॉग या YouTube के discription पर शेयर करके अपने विजिटर्स को इन Products को Buy करने के लिए Recommend कर सकते है। इन Products को सेल कराने से आप को जो कमीशन मिलता हैं वो सीधा आप के बैंक अकाउंट मे भेज दिया जाता हैं। आप के कमीशन के पैसे बैंक अकाउंट मे Transfer करने के लिए कम से कम आप के Affiliate Program मे 1000 रुपये होना जरूरी है।
किस E-COMMERCE Website Ka Affiliate Program Join Kre
आप इंटरनेट से पैसा कमाने के लिए किसी भी E-COMMERCE Website का Affiliate Marketing Program Join कर सकते हैं। लगभग हर E-COMMERCE Website Affiliate Marketing Program मुहैया कराती हैं। ShopClues , Amezon , Flipkart , Myntra , eBay , Sanpdeal आप इनमे से किसी भी E-COMMERCE Website का Affiliate Programme Join कर सकते है।
इन सब वेबसाईट की Service एक दूसरे से थोड़ी अलग है। अगर आप के पास कोई बेवसाइट या ब्लॉग है तो आप उससे Realted E-COMMERCE Website का Affiliate Program Join कर सकते है। आप ये जनना चाहते है कि इनमें से किसी वेबसाईट का Affiliate Programme Best है तो मै यही कहूंगा कि India मे जो सबसे बेस्ट Affiliate Marketing Program Available है।
वो Amezon.in . Amezon की Affiliate Program Policy बहुत अच्छी है। जब आप अमेजन की बेवसाइट ओपन करेंगे तो आप को यहां बहुत सारी Veritas देखने को मिल जाती है। आप जिस भी Products की Recommendation करना चाहते है उसकी लिंक आप को आसानी से मिल जाती है। यहा आप को Health Sports , Electronic , Gadgets , Mobile phone , Mobile Assessee , Books , Gaming , Computer से सम्बंधित लिंक मिल जायेंगे।
Affiliate लिंक को कहां कहां शेयर कर सकते हैं।
अगर आप के पास Gadgets Review की वेबसाईट हैं तो ये सबसे अच्छा Platform है। जहाँ आप अपने Affiliate Link को शेयर करके बहुत अच्छा पैसा कमा सकते है। क्योंकि जब किसी भी आदमी को कोई Gadgets खरीदना होता है। तो वह सबसे पहले उस के Review Check करता है।
जब वह आदमी आप की साईट पर किसी Gadgets का Review देखने आयेगा। तो अगर उसे वह Product पसन्द आता है। तो वह लगे हाथ आप के लिंक से उस Product को खरीद लेगा। Gadgets 360° , MySmartPrice , Smartprix ये कुछ ऐसी ही वेबसाईट है। जो Affiliate Marketing Program से लाखों रुपये कमाती है।
अगर आप के पास ऐसी कोई वेबसाईट नही हैं। तो कोई बात नहीं । वैसे भी ऐसी साईट हर कोई Manege नही कर सकता है ।क्योंकि ऐसी वेबसाईट बनवाने में काफी खर्च आता है। अगर आप के पास Facebook Page है। जिस पर लाखों Followers है। तो आप इस Facebook Page पर लिंक्स शेयर करके अच्छा पैसा कमा सकते है।
Facebook Page Affiliate Link शेयर करके पैसे कमाने के लिए आप को बहुत मेहनत करना पडे़गा। आप को अपने Audience / Visitors के साथ जुडना पडे़गा। उनके के साथ Products के Review Share करना पडे़गा। एक बार अगर आप की Audiences आप पर विश्वास कर लेती हैं। तो आप इससे अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
अगर आप के पास Facebook Page भी नहीं है। तो भी कोई बात नही अगर आप के पास कोई ब्लॉग या वेबसाइट है तो आप उससे भी Affiliate से पैसा कमा सकते हैं। आप जिस भी Topics पर ब्लॉग लिखते है। उस Topics से सम्बंधित Affiliate Link आप अपने ब्लॉग पर शेयर कर सकते है। जैसे मान लिजिए आप Motivation या Biography पर ब्लॉग लिखते हैं। तो आप को ऐसी बहुत सी Books की Affiliate Link मिल जायेगी।
ये मैने आप को कुछ Famous Platform बताये जहां आप अपने Affiliate Link Share कर सकते है। इसके अलावा भी जहाँ आप का दिल करें। वहां आप लिंक शेयर कर सकते है। बस आप के लिंक से Products buy होना चाहिये।
Affiliate Marketing Program कैसे ज्वाइन करें।
दूसरा तरीका है आप उस वेबसाईट पर जा कर वेबसाईट के नीचे (Footer) Became an Affiliate पर किल्क करके आप Affiliate Program Join कर सकते हैं। मै नीचे आप को दो सबसे Famous Affiliate Program की लिंक दे रहा हूं। इस पर किल्क करके आप Direct Affiliate Program Join कर सकते है। किसी भी Affiliate Program को ज्वाइन करने से पहले उनके Terms & Conditions को जरूर पढ़ लें।
Amezon.in ka Affiliate Program Join krne ki Link :- affiliate-program.amazon.in
Flipkart.com Ka Affiliate Program Join krne ki Link :- affiliate.flipkart.com/
उम्मीद है दोस्तो आप को आप के सारे सवालों के जवाब मिल गये होगे। कि Affiliate Marketing Program क्या है। Affiliate Marketing से कितना पैसा कमाया जा सकता हैं और कैसे कमाया जा सकता है। आप Affiliate Marketing Program कैसे Join करें। अगर अभी भी आप के मन कोई और सवाल है तो आप कंमेंट करके पूछ सकते है।
0 टिप्पणियाँ