Happy Marriage Anniversary Wishes in Hindi | सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश
1. इस शादी की सालगिरह पर दुआ है हमारी,
ये सात फेरों का रिश्ता सात जन्मो तक गहरा हो,
ना कभी आप रूठे ना कभी वो रूठे,
थोड़ी नोक-झोंक और ढेर सारा प्यार हो।
दिल की गहराई से दुआ दी है आपको,
सालगिरह मुबारक हो आपको
2. हर रात के चाँद पर है नूर आपसे;
हर सुबह की ओस को गुरूर है आपसे;
हम कहना तो नहीं चाहते ,
पर मर जायेंगे रहकर दूर आपसे।
मेरी ज़िन्दगी में आने का शुक्रिया
और शादी की सालगिरह का हार्दिक अभिनन्दन।
3. आपने एक दूसरे की ज़िन्दगी को,
कितनी ख़ूबसूरती से सवारा। शादी की सालगिरह धूम-धाम से मनाओ,
आपका ये रिश्ता बड़ा ही हैं प्यारा । सालगिरह मुबारक !!
4. फूल जैसे खूबसूरत लगते हैं बाग में,
वैसे ही आप दोनों जचते हैं साथ में,
शादी की सालगिरह की ढ़ेरों शुभकामनाएं।।
5. रब ना करे कभी तुम्हें खुशियों की कमी हो,
तुम्हारे क़दमों के नीचे फूलों की जमीं हो,
आंसू ना हो तुम्हारी आँखों में कभी,
अगर हो तो वो खुशियों की नमी हो।
सालगिरह मुबारक हो!
6. सात फेरों से बंधा यह प्यार का बंधन,
जीवन भर यूं ही बंधा रहे,
किसी की नजर ना लगे आपके प्यार को,
और आप यूं ही हर साल सालगिरह मनाते रहे।
शादी की सालगिरह की ढ़ेरों शुभकामनाएं !!
7. आपकी जोड़ी की रौनक सलामत रहे,
आपका घर में खुशियों से आबाद रहे,
ना आए जिंदगी में कोई गम,
मुबारक हो आपको शादी की सालगिरह।
8. कभी ख़ुशी कभी गम
ये प्यार हो न कभी कम,
खिलते रहो एक दूजे की आँखों में
महकते रहो एक दूजे के दिल में,
बढ़ते रहो सफलताओं से साथ में।
9.प्यार में, तकरार में, जीत में, हार में,
हर पल हर लम्हा प्यार यूँ ही बढ़ता रहे
हैप्पी एनिवर्सरी
Happy Wedding Anniversary Wishes| सालगिरह मुबारक शायरी
10. मुबारक हो आपको नई यह जिंदगी;
खुशियों से भरी रहे आपकी जिंदगी;
गम का साया कभी आप पर ना आये;
दुआ है यह हमारी आप सदा यूँ ही मुस्कुराएं।
सालगिरह मुबारक!
11. आप दोनों का साथ कभी ना छूटे,
दुआ है रब से आप एक दूसरे से कभी ना रूठे,
यूं यह सात जन्मो तक यह रिश्ता निभाएं,
कि खुशियों का दामन कभी ना छूटे,
शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत बधाई।
12. स्वर्ग से भी खूबसूरत हो आपका जीवन,
फूलों की खुशबू से महकता रहे आपका जीवन,
ऐसे ही एक-दूजे के संग जीवन जीते रहे,
इसी दुआ के साथ शादी की सालगिरह पर शुभकामनाएं।
13. सात फेरों से बंधा यह प्यार का बंधन,
जीवन भर यूं ही बंधा रहे,
किसी की नजर ना लगे आपके प्यार को
Happy Wedding Anniversary
14. मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी हैं,
साँसों में छुपी ये साँस तेरी हैं,
दो पल भी नही रह सकते तेरे बिन,
धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी हैं।
हमसफर का जब साथ है तो फिर क्या बात है,
इस सफर के शुरुआत का ये यादगार दिन बना रहे,
और भी खुबसुरत रिश्ता आपका,
आता रहे ये पल आपकी जिन्दगी में बार-बार,
मुबारक हो आपको आपके शादी की सालगिरह बारम्बार!!
HAPPY MARRIAGE ANNIVERSARY
15. फूल जैसे सबसे खूबसूरत लगते हैं बाग में
वैसे ही आप दोनों जचते हैं साथ में
शादी की सालगिरह की ढ़ेरों बधाईं।।
16. पल-पल तरसे थे जिस पल के लिए;
वो पल भी आया कुछ पल के लिए;
सोचा उस पल को रोंक लें;
पर वो पल न रुका एक पल के लिए।
सालगिरह की शुभकामनाएं!
17. विश्वास की डोर कभी कमजोर ना हो,
प्यार का बंधन कभी कमजोर ना हो,
सालों साल आपकी जोड़ी सलामत रहे,
शादी की सालगिरह की बहुत सारी बधाईयाँ।
18. निकलता हुआ सूरज दुआ दे आपको,
खिलता हुआ फूल खुशबू दे आपको,
हम तो कुछ देने के काबिल नहीं,
खुदा हज़ार खुशियां दे आपको।
हैप्पी एनिवर्सरी।
19. खिलते रहो एक दूजे की आँखों में
महकते रहो एक दूजे के दिल में
बढ़ते रहो सफलताओं से साथ में
प्यार में, तकरार में, जीत में, हार में
हर पल हर लम्हा प्यार यूँ ही बढ़ता रहे…
Happy Marriage Anniversary
20. हर मुश्किल में साथ एक-दूसरे को पायें,
हँसते-हँसते जिंदगी सवारें, दुआओं में याद रखते हैं हम हरदम,
खुश रहना हमेशा बस यही चाहते हैं हम।
सालगिरह की हार्दिक शुभकामनायें!
Happy Anniversary Wishes For Wife
21. खुदा की फुरसत में एक पल आया होगा
जब उसने आप जैसे प्यारे इंसान को बनाया होगा
न जाने कौनसी दुआ कबूल हुई हमारी
जो उसने आपको हमसे मिलाया होगा
Happy Wedding Anniversary Sweetheart
22. जिक्र हुआ जब खुदा की रहमतों का,
हमने खुद को सबसे खुशनसीब पाया।
तमन्ना थी एक प्यारे से साथी की,
खुदा खुद साथी बन कर चला आया।। हैप्पी एनिवर्सरी
23. शादी की सालगिरह की ढेरों बधाई;
प्रेम और विश्वास की है ये कमाई;
भगवान करे आप दोनों सदा खुश रहें;
आदर, सम्मान, और प्रेम प्रतिष्ठा जीवन में बहे।
हैप्पी एनिवर्सरी!
24. दिलों के मेल से बनता है, ये शादी का रिश्ता,
सदा बना रहे ऐसा हीं आपका रिश्ता,
यही है हमारी शुभेच्छा। शादी की सालगिरह की लाखों बधाईयाँ।
25. इस शादी की सालगिरह पर आप दोनों को दिल से बधाई देते हैं
क्योंकि आप जैसे ख़ास लोग..दुनिया में बहुत कम होते हैं।
शुभ सालगिरह
Happy Wedding Anniversary Wishes
26. आप दोनों की जोड़ी कभी ना टूटे;
खुदा करे आप एक दूसरे से कभी ना रूठें;
यूंही एक होकर आप ये जिंदगी बितायें;
आप दोनों से खुशियाँ एक पल के लिए भी ना छूटें।
शुभ सालगिरह!
27. चाहत हो ख़ुशी हो तेरे दामन में वफा हो;
महकती हुई एक शाम तेरी सालगिरह हो;
इस दिन की तश्वीर से संवर जायें नजरे;
इस दिन तेरे क़दमों में बिखर जायें सितारे। हैप्पी एनिवर्सरी!
28. रब ना करे कभी तुम्हें खुशियों की कमी हो;
तुम्हारे क़दमों के नीचे फूलों की ज़मीन हो;
आँसू ना हो तुम्हारी आँखों में कभी;
अगर हो तो वो खुशियों की नमी हो।
सालगिरह मुबारक!
29. ये तेरी मोहब्बत का असर लगता है;
दरिया भी मुझको समंदर लगता है;
एहसास ही बहुत है तेरे होना का;
मेरा घर दुआओं से भरा लगता है।
सालगिरह मुबारक!
30. मुबारक हो आपको नई यह जिंदगी;
खुशियों से भरी रहे आपकी जिंदगी;
गम का साया कभी आप पर ना आये;
दुआ है यह हमारी आप सदा यूँ ही मुस्कुराएं।
सालगिरह मुबारक!
31. जिंदगी का हर पल संतुष्टि दे आपको;
दिन का हर लम्हा ख़ुशी दे आपको;
जहाँ गम की हवा छू के भी न गुजरे;
खुदा वो जिंदगी दे आपको।
शादी की सालगिरह मुबारक हो।
32. कभी ख़ुशी कभी गम..
ये प्यार हो न कभी कम..
खिलते रहो एक दूजे की आँखों में..
महकते रहो एक दूजे के दिल में..
बढ़ते रहो सफलताओं से साथ में..
प्यार में, तकरार में, जीत में, हार में..
हर पल हर लम्हा प्यार यूँ ही बढ़ता रहे.
Happy Marriage Anniversary
Happy Wedding Anniversary Wishes
33. मुझे उस वक़्त तुम पर बेहद प्यार आता है,
जब मेरे कहने से पहले ही
मेरे दिल की बात समझ जाती हो…
Happy Wedding Anniversary Jaan
34. आसमानों से बनकर आया है आपका रिश्ता,
स्वाभिमान की पहचान है आपका रिश्ता।
एक दूजे का संग और विश्वास की पहचान है आपका रिश्ता शादी की सालगिरह पर बधाई एवं ढ़ेर सारी शुभकामनाएं
35. आपजो चाहे आप की राह में हो,
किस्मत की हर एक लकीर आपके हाथों में हो,
लोगों का प्यार सदा ही मिले आपको,
नज़र ना लगे कभी इस प्यार को,
चाँद-सितारों से लंबा हो यह साथ आपके
शादी की सालगिरह मुबारक हो आपको!!
36. आपने एक दूसरे की ज़िन्दगी को
बड़ी ख़ूबसूरती से सवारा है;
आपकी ज़िंदगी यूँही साथ में
खूबसूरत बनी रहे इसी हार्दिक आकांक्षा के साथ
आपको अंत: दिल से शादी की
सालगिरह बहुत-बहुत मुबारक हो ।
37. ज़िक्र हुआ जब खुदा की रहमतों का
हमने खुद को सबसे ख़ुशनसीब पाया
तमन्ना थी इक प्यारे से दोस्त की
खुदा खुद दोस्त बनकर चला आया
Happy Wedding Anniversary
38. जिंदगी के सफर में रहना तुम हमेशा संग,
हर पल हर वक़्त खुदा भरे खुशियों के रंग,
मुस्कुराओ चाहे जो भी वो पल,
खुशियां लेकर आये आने वाला कल,
हैप्पी एनिवर्सरी
39. दुश्मनों में भी दोस्त मिला करते हैं,
कांटों में भी फूल खिला करते हैं,
हमको कांटा समझकर छोड़ ना देना,
कांटे ही फूलों की हिफाजत किया करते हैं,
हैप्पी एनिवर्सरी
40. आपका रिश्ता ऐसा है जैसे दो नदियों का संगम,
मंगल रहे आपके जीवन का हर दिन,
प्यार और विश्वास का यह बंधन यूं ही बना रहे,
ऐसी हम शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं देते है।
41. खुशियों की बगिया हमेशा हरी रहे
ये जोड़ी हमेशा एक दूसरे के करीब रहें।
सौ साल तक मिले दोनों को एक दूसरे का प्यार ,
यही कामना करते हैं हम हजार बार।
शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं
42. है जिंदगी माना दर्द भरी,
फिर भी इसमें यह राहत है,
कि मैं हूं तेरा और तू है मेरी,
काश यूंही रहे हम , ये चाहत अब भी है,
हैप्पी एनिवर्सरी।
43. आप दोनों की प्यारी जोड़ी ऊपर वाले की देन है,
उसे प्यार और समपर्ण से आपने सींचा है,
कभी न उतरे आप दोनों से प्यार का बुखार,
बस इसी तरह बना रहे ये प्यार…
हर ख्वाब हो पूरा जो आपकी आंखों में हो,
शादी का दिन मुबारक हो।
44. ईश्वर करे ऐसे ही आती रहे आपकी वर्ष गांठ;
आपका रिश्ता प्यार का छुए नया आकाश;
ऐसे महके जीवन का हर पल, जैसे हर दिन हो त्यौहार।”
सालगिरह मुबारक!
45. थामें एक-दूजे का हाथ, बना रहे आपका साथ,
बधाई हो शादी की वर्षगाँठ। Happy Anniversary
46. कभी ख़ुशी कभी गम..ये प्यार हो न कभी कम..
खिलते रहो एक दूजे की आँखों में..
महकते रहो एक दूजे के दिल में..बढ़ते रहो सफलताओं से साथ में..
प्यार में, तकरार में, जीत में, हार में..
हर पल हर लम्हा प्यार यूँ ही बढ़ता रहे…
हैप्पी एनिवर्सरी
47. हर मुश्किल में साथ एक-दूसरे को पायें;
हँसते-हँसते जिंदगी सवारें;
दुआओं में याद रखते हैं हम हरदम;
खुश रहना हमेशा बस यही चाहते हैं हम।
सालगिरह की हार्दिक शुभकामनायें!
48. आपकी जोड़ी यूं ही आबाद रहे,
हर सपना सच हो आपका,
सदा खुश रहो दुआ है हमारी,
शादी की सालगिरह मुबारक हो आपको
49. रब से आपकी खुशियां मांगते है,
दुआओं में आपकी हंसी मांगते है,
यू तो कोई तोहफा कीमती नहीं लगता हमें,
पर तुमसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते है।
शादी की सालगिरह मुबारक हो मेरे हमसफ़र
50. शादी की सालगिरह की ढेरों बधाई;
प्रेम ओर विश्वास की है ये कमाई;
भगवान करे आप दोनो सदा ख़ुश रहे;
आदर, सम्मान और प्रेम प्रतिष्टा जीवन में बहे!
हैपी एनिवर्सरी
51. फूल जैसे सबसे खूबसूरत लगते हैं बाग में,
वैसे ही आप दोनों जचते हैं साथ में,
शादी की सालगिरह की ढ़ेरों शुभकामनाएं।
52. आपकी जोड़ी रब ने है कुछ ऐसी बनाई,
हर दिल दे रहा बधाई , साथ रहे आप दोनों हमेशा
शादी की सालगिरह की लाखों बधाईयाँ।
53. तोड़े से भी ना टूटे ऐसा रिश्ता हो आपका,
खुशियां आपके घर आंगन आकर खेले,
विश्वास के साथ आप इस रिश्ते को निभाए,
आपको शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं।
54. विश्वास का यह बंधन यूं ही बना रहे,
आपके जीवन में प्रेम का सागर यूं ही बहता रहे,
दुआ है रब से सुख और समृद्धि से जीवन भरा रहे,
शादी की सालगिरह की आपको ढेरों शुभकामनाएं।
55. सात फेरों से बंधा यह प्यार का बंधन,
जीवन भर यूं ही बंधा रहे,
किसी की नजर ना लगे आपके प्यार को
और आप यूं ही हर साल सालगिरह मनाते रहे।
56. दिलो के मेल से बनता है,
ये शादी का रिश्ता,
सदा बना रहे ऐसा ही आपका रिश्ता,
यही है हमारी शुभेच्छा,
शादी की सालगिरह की लाखों बधाईयां
57. मैं वो नहीं कि शादी हो और बदल गया;
मेरा वही मिज़ाज वही ठाठ होगा;
शादी से पहले भी मुझे शादी का शौक था;
और शादी के बाद भी शादी का शौक होगा।
58. आप दोनो हमारे अजीज हैं,
जो खुशियों में रंग भरते हैं,
आपकी जोड़ी हमेशा सलामत रहे,
ऊपर वाले से बस यही दुआ करते हैं!!
HAPPY MARRIAGE ANNIVERSARY
59. आपकी जोड़ी की रौनक सलामत रहे,
आपका घर में खुशियों से आबाद रहे,
ना आए जिंदगी में कोई गम,
मुबारक हो आपको शादी की सालगिरह।
60. इस शादी की सालगिरह पर;
आपको दिल से बधाई देते हैं;
क्योंकि आप जैसे ख़ास लोग;
दुनिया में बहुत कम होते हैं। शुभ सालगिरह।
61. इस दिल की गहराई से दुआ दी है आपको,
लोगों का प्यार हमेशा मिले आपको,
नज़र ना लगे कभी आपके इस प्यार को,
चाँद-सितारों से भी लंबा हो यह साथ आपको!!
Wedding Anniversary Shayari
62. आज खुशियों की कोई बधाई देगा;
निकला है चाँद तो दिखाई देगा;
अय दोस्त दोस्ती की है हमने आपसे;
आपका एक आंसू भी गिरा तो सुनाई देगा।
हैप्पी एनिवर्सरी!
63. फूल बनकर मुस्कुराना है जिंदगी
मुस्कुरा के गम भुलाना है जिंदगी
जीत के कोई खुश हुआ तो क्या हुआ
हार कर भी खुशियाँ मनाना है ज़िन्दगी।
सालगिरह की हार्दिक शुभकामनायें
64. जीवन की बगियां हरी रहें
जीवन में खुशियां भरी रहें
यह जोड़ी यूं ही बनी रहें
सौ सालों तक यूं ही सजी रहें
Happy Marriage Anniversary Didi & Jiju
65. है जिंदगी माना दर्द भरी; फिर भी इसमें ये राहत है;
कि मैं हूँ तेरा और तू है मेरी; काश यूंहीं रहें हम,
ये चाहत अब भी है सालगिरह मुबारक हो
66. दिलों के मेल से बनता है,
ये शादी का रिश्ता,
सदा बना रहे ऐसा हीं आपका रिश्ता,
यही है हमारी शुभेच्छा।
शादी की सालगिरह की लाखों बधाईयाँ
67. आप दोनों की जोड़ी कभी ना टूटे
खुदा करे आप एक दूसरे से कभी न रूठे
यूंही एक होकर आप ये ज़िन्दगी बिताएं की
आप दोनों से खुशियों के एक पल भी न छूटे
Happy Wedding Anniversary
68. ईश्वर करे ऐसे ही आती रहे आपकी वर्ष गांठ,
आपका रिश्ता प्यार का छुए नया आकाश,
महके जीवन का हर पल।
यही दुआ है आप दोनों खुश रहें,
शादी की सालगिराह की शुभकामनाएं,
आपका प्यार यूंही बढ़ता रहे,
हर दिन नए-नए सपने दिखाए..
हैप्पी एनिवर्सरी..!!
69. ज़िन्दगी के सफर में रहना तुम हमेशा संग,
हर पल हर वक़्त खुदा भरे खुशियों के रंग,
मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल,
खुशियां लेकर आये आने वाला कल।
हैप्पी एनिवर्सरी
70. आप दोनों की जोड़ी कभी ना टूटे
खुदा करे आप एक दूसरे से कभी न रूठे
यूंही एक होकर आप ये ज़िन्दगी बिताएं
की आप दोनों से खुशियों के एक पल भी न छूटे
71. ख्वायिश ऐ ज़िन्दगी बस इतनी सी है कि
साथ तुम्हारा हो और ज़िन्दगी कभी खत्म ना हो
शादी की सालगिरह मुबारक हो।
यह भी पढ़ें 👉
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश
0 टिप्पणियाँ