Sad Shayari-दर्द भरी शायरी -Dard Bhari Shayari

Sad Shayari Collection | दर्द भरी शायरी

Sad- Shayari-Collection
करोगे याद गुज़रे ज़माने को , तरसोगे हमारे साथ एक पल बीताने को।
फिर आवाज दोगे हमें वापस बुलाने को और हम कहेंगे दरवाजा नहीं है , कब्र से बाहर आने को।।

तुम्हारी हर एक बात बेवफा की कहानी है, लेकिन तेरी हर एक सांस मेरी जिंदगी की निशानी है।
तुम आज तक समझ नहीं पाए मेरे प्यार को , मेरे आंसू भी तुम्हारे लिए सिर्फ पानी है।।

Sad Shayari Collection For Lover's

टूट जाए ख्वाब तो जुड़ने की आस क्या रखना , पलको के भीगने का हिसाब क्या रखना।
बस इसलिए मुस्कुरा देते हैं हम , की अपनी उदासी से किसी को उदास क्यों रखना।।

दिल को हमसे चुराया आपने दूर होते हुए अपना बनाया आप ने।
कभी भूल नहीं पाएंगे आप को क्योंकि याद रखना सीखाया आप ने।।

Sad Shayari Collection For Boyfriend

एहसास के दामन में आंसू गिराकर तो देखो, रिश्ता कितना सच्चा है आजमा कर तो देखो।
आप को भूल कर क्या होगी हमारी हालत किसी आईने पर पत्थर गिरा कर तो देखो।।

वक्त के साथ हर चीज बदल जाती है , हर याद पर धूल चढ़ जाती हैं।
लेकिन आप की तस्वीर दिल के उस कोने में रखी है , जहां सांस भी पूछ कर जाती है।।

हम मौत को भी जीना सीखा देंगे,
बुझी जो शमां उसे भी जला देंगे।
कसम आप के प्यार की जिस दिन हम जायेंगे दुनिया से,
 एक बार तो आपको भी रुला देंगे।।
यह भी पढ़ें :-
पंजाबी मे स्टेट्स , ‍ Punjabi Status

बेस्ट हिन्दी शायरी कलेक्शन , Best Hindi Shayari

दोस्तों के लिए शायरी|Friendship Shayari
हो‌ नहीं सकता मुझे आप‌की याद ना आए , भूल के भी भी भूलु वो अहसास ना आएं।
आप भूले तो आप पर कोई आंच ना आएं, पर अगर मैं भूलु तो मुझे अगली सांस ना आएं।।

Sad Shayari For Girlfriend

यादों को तेरी सलाम करते हैं , साथ जन्म भी आप पर निसार करते हैं।
फ़ुरसत मिले तो कुछ भी लिख देना ए दोस्त हम तेरे ही मैसेज का इंतेज़ार करते हैं।।

जब से मिली है दोस्ती उनकी अब से जीने का सही सहारा मिला है हमारी डूबती कश्ती को एक खूबसूरत सा किनारा मिला है।

Dard Bhari Shayari Collection

उन्हें देख कर अपने खुदा की इबादत हो जाती है। क्या बताएं आपको हमें दोस्त ही इतना प्यारा मिला है।।

तेरी नजरों से ओझल हो जाएंगे हम दूर फिजाओं में कहीं खो जायेंगे हम। मेरी याद से लिपट करोगे आप जिस दिन जमीन की चादर ओढ़ कर सो जाएंगे हम।।

दोस्ती कोई खोज नहीं होती हर किसी से रोज-रोज नहीं होती। अपनी जिंदगी में मेरी मौजूदगी को बेवजह मत समझना क्योंकि पलके कभी आंखों पर बोझ नहीं होती।।

Heart Touching Sad Shayari

माना कि तेरे शहर में ग़रीब कम होंगे अगर बिकी तेरी दोस्ती तो पहले खरीदार हम होंगे। तुझे ख़बर ना होगी अपनी कीमत की पर तुझे पाकर सबसे अमीर हम होंगे।।

प्यारी सी हस्ती को सलाम हमारा आप कैसे हो यह सवाल हमारा। याद करते रहेंगे यह वादा हमारा फिलहाल कबूल कीजिए याद करने का यह अंदाज हमारा।।

आंखों से अश्कों की बरसात होती है जुदाई में क्या दिन क्या रात होती है। काश जुदाई का एहसास उसी वक्त हो जाए जब किसी से प्यार की शुरुआत होती है।।

Heart Broken Sad Shayari Collection

किसी की चाहत पर दिल से अमल करना दिल टूटे ना उनका इतनी फिक्र करना। यह जिंदगी खास है सभी के लिए पर आप जिनके लिए खास हो उनकी कद्र करना।।

प्यार करके कोई जताए यह जरूरी तो नहीं याद कर के कोई बताए यह जरूरी तो नहीं।।
रोने वाले तो दिल में रो लेते हैं आंखों में आंसू आए यह जरूरी तो नहीं।।

उसके बिन मैं मर नहीं जाऊंगा मैं तो दरिया हूं सागर में उतर जाऊंगा।
वह तरस जाएगी प्यार की एक बूंद को भी मैं तो बादल हूं किसी और पर बरस जाऊंगा।।

2 Line Sad Shayari 

वह बेगानों में अपने हम अपनों में अनजान लगते हैं।
हमारे खून की कीमत नहीं उनके अश्कों के दाम लगते हैं।।

जिंदगी में ज्यादा खुशी मिले तो पीछे मुड़ कर देख लेना हम आपके पीछे होंगे।
पर दुख में पीछे मुड़कर मत देखना क्योंकि तब हम आपके साथ होंगे।।

टूट जाएं ख्वाब तो जोड़ने की आस क्या रखना पलकों के भीगने का हिसाब क्या रखना।
बस इसलिए मुस्कुरा देते हैं कि अपनी उदासी से किसी को उदास क्या करना।।

Sad Shayari Collection in Hindi

आंखें खुली हो तो चेहरा तुम्हारा हो आंखें बंद हो तो सपना तुम्हारा हो।
मुझे मौत का डर ना होगा अगर कफन की जगह दुपट्टा तुम्हारा हो।।

मुस्कुराना छोड़ दे दिल लगाना छोड़ दे अपने चाहने वालों को तड़पाना छोड़ दे।
मंजूर है तेरी हर जुदाई प्यार में मगर तू गैरों से दिल लगाना छोड़ दे।।

Latest Sad Shayari 2021

जब हम उदास होते हैं आपकी तस्वीर आंखों में लेकर रोते हैं।
भीगना जाएं तस्वीर आंसुओं से कहीं इसलिए हम आंखों से नहीं दिल से रोते हैं।।

आता नहीं हमें इकरार करना ना जाने कैसे सीख गए प्यार करना ।
रुकते ना थे दो पल किसी के लिए ना जाने कैसे सीख गए इंतजार करना।।

अलविदा कहते हुए जब मैंने उनसे पूछा कि कोई निशानी तो दे दो वह मुस्कुराते हुए बोले जुदाई ही काफी है अगर याद कर सको तो।

वो रूठा रूठा सा लगता है कोई तरकीब बताओ पास आने की। मैं जिंदगी गिरवी रख सकता हूं तुम कीमत बताओ उसको मनाने की।

प्यार करने का हुनर हमें आता नहीं,
इसलिए इश्क की बाजी हार गए।
हमारी जिंदगी से उन्हें बहुत प्यार था,
इसलिए वो हमें जिंदा ही मार गए।।

ऐसा नहीं कि आप हमें याद नहीं आते माना कि जहां के सब रिश्ते निभाए नहीं जाते पर जो बस जाते हैं दिल में वह भुलाए नहीं जाते बेवफाओं से हर तरह के रिश्ते निभाए नहीं जाते।

सोचता हूं सागर की लहरों को देखकर,
क्यों ये किनारे से टकरा कर पलट जाते हैं।
करते हैं यह सागर से बेवफाई या फिर,
सागर से वफा निभाते हैं।

एहसास के दामन में आंसू गिराकर तो देखो, रिश्ता कितना सच्चा है आजमा कर तो देखो।
आप को भूल कर क्या होगी हमारी हालत किसी आईने पर पत्थर गिरा कर तो देखो।।

हम मौत को भी जीना सीखा देंगे, बुझी जो शमां उसे भी जला देंगे।
कसम आप के प्यार की जिस दिन हम जायेंगे दुनिया से,
एक बार तो आपको भी रुला देंगे।।

हो‌ नहीं सकता मुझे आप‌की याद ना आए , भूल के भी भी भूलु वो अहसास ना आएं।
आप भूले तो आप पर कोई आंच ना आएं, पर अगर मैं भूलु तो मुझे अगली सांस ना आएं।।

हो‌ नहीं सकता मुझे आप‌की याद ना आए , भूल के भी भी भूलु वो अहसास ना आएं।
आप भूले तो आप पर कोई आंच ना आएं, पर अगर मैं भूलु तो मुझे अगली सांस ना आएं।।

तेरी नजरों से ओझल हो जाएंगे हम दूर फिजाओं में कहीं खो जायेंगे हम। मेरी याद से लिपट करोगे आप जिस दिन जमीन की चादर ओढ़ कर सो जाएंगे हम।।

दोस्ती कोई खोज नहीं होती हर किसी से रोज-रोज नहीं होती। अपनी जिंदगी में मेरी मौजूदगी को बेवजह मत समझना क्योंकि पलके कभी आंखों पर बोझ नहीं होती।।

आंखों से अश्कों की बरसात होती है जुदाई में क्या दिन क्या रात होती है। काश जुदाई का एहसास उसी वक्त हो जाए जब किसी से प्यार की शुरुआत होती है।।

प्यार करके कोई जताए यह जरूरी तो नहीं याद कर के कोई बताए यह जरूरी तो नहीं।।
रोने वाले तो दिल में रो लेते हैं आंखों में आंसू आए यह जरूरी तो नहीं।।

उसके बिन मैं मर नहीं जाऊंगा मैं तो दरिया हूं सागर में उतर जाऊंगा।
वह तरस जाएगी प्यार की एक बूंद को भी मैं तो बादल हूं किसी और पर बरस जाऊंगा।।

टूट जाएं ख्वाब तो जोड़ने की आस क्या रखना पलकों के भीगने का हिसाब क्या रखना।
बस इसलिए मुस्कुरा देते हैं कि अपनी उदासी से किसी को उदास क्या करना।।

आंखें खुली हो तो चेहरा तुम्हारा हो आंखें बंद हो तो सपना तुम्हारा हो।
मुझे मौत का डर ना होगा अगर कफन की जगह दुपट्टा तुम्हारा हो।।

मुस्कुराना छोड़ दे दिल लगाना छोड़ दे अपने चाहने वालों को तड़पाना छोड़ दे।
मंजूर है तेरी हर जुदाई प्यार में मगर तू गैरों से दिल लगाना छोड़ दे।।
यह भी पढ़ें :-
बेस्ट हिन्दी रोमांटिक शायरी जरूर पढ़ें।

गुड मॉर्निंग शायरी , गुड मॉर्निंग स्टेट्स।

वेलेंटाइन डे की शायरी , Valentine day Shayari

पंजाबी दर्द भरी शायरी | Punjabi Sad Shayari

Post a Comment

1. कमेंट बॉक्स में किसी भी प्रकार की लिंक ना पेस्ट करें।
2. कमेंट में गलत शब्दों का प्रयोग ना करें।

Previous Post Next Post