RRR Full Movie Download in HD Quality 1080p
बाहुबली जैसी ऐतिहासिक फिल्म बनाने वाले S.S Rajamouli ने RRR Film का निर्देशन किया है। Bahubali के बाद एस एस राजमौली RRR को भी इतिहास रचने के लिए ही बना है, जबकि इस फिल्म में 3 बड़े सुपरस्टार नजर आने वाले है। यानि जूनियर एनटीआर, राम चरण और अजय देवगन। इस फिल्म को राजमौली बाहुबली से भी बड़े लेवल पर बना रहे है, जिसका बजट लगभग 390 करोड़ बताया गया है। इस फिल्म में जूनियर एनटीआर और राम चरण की एंट्री सीन पर 70 करोड़ खर्च हुए है।
RRR Full Movie Download in Full HD 1080p
राजमौली की ये फिल्म अगले साल 8 जनवरी को रिलीज होने वाली है। सुनने में आया है कि अजय देवगन RRR Movie में विलेन का किरदार निभाने वाले है। फिल्म जानकारों का मानना है कि यह फिल्म रिलीज होते ही अब तक के Bollywood के बारे रिकॉर्ड तोड देगी।
RRR Film Starcast
Ram Charan , N.T. Rama Rao jr. , Alia Bhatt , Ajay Devgan , Parkash Raj , Krishan Murli Posani , Alison Doody , Ray Stevenson , Samuthirakani , Edward Sonnenblick , Rahul Ramkrishna यह फिल्म 3 Indian Freedom Fighter की है जो अंग्रेजों के खिलाफ लडाई लड़ते हैं। हैदराबाद के निजाम के खिलाफ भी इस फिल्म लड़ाई को दिखाया गया है।
RRR Movie Story Screenplay
RRR Film की कहानी Vijayendra Parsad ने लिखी है। Sai Madhav Burra Telgu के Dialogue लिखें है। Madhan Karky ने इस फिल्म के Tamil के Dialogue लिखें है। Film का Screenplay SS Rajamouli ने लिखा है।
RRR Movie का निर्देशन भी SS Rajamouli ने किया है। फिल्म को तेलगु , तमिल , हिन्दी और मलयालम चार भाषाओं में रिलीज किया जा रहा। फिल्म की शूटिंग Bulgaria में की गई हैं। यह एक Period Action Drama Film है। इस फ़िल्म को D.V.V Danayya ने Produce किया है।Production Company है। DVV Entertainments।
Post a Comment
1. कमेंट बॉक्स में किसी भी प्रकार की लिंक ना पेस्ट करें।
2. कमेंट में गलत शब्दों का प्रयोग ना करें।