Best Mystery Thriller Web Series Download मिस्ट्री र्थिलर वेब सीरीज

Top Mystery Thriller Web Series

Best-Mystery-Thriller-Web-Series
आज के समय में Bollywood Films को Web Series से बहुत कड़ी टक्कर मिल रही है। इसका कारण वेब सीरीज की ओरिजनल स्टोरी है। जो कि Bollywood Movies से कहीं अच्छी होती है। बहुत से Online Digital Plateform उपलब्ध है। जो इस तरह की वेब सीरीज को online Release करती है। आज मैं आपको कुछ ऐसे Mystery Thriller Web Series के बारे में बताऊंगा। जिसे आप देख कर रोमांचित हो उठेंगे।

Bhaukaal:-
इस वेब सीरीज़ को MXPlayer पर रिलीज़ किया गया है। यह एक क्राइम पर बनी वेब सीरीज़ है। इस सीरीज़ को IMDB पर 9.1/10 की रेटिंग मिली हुई है। इह सीरीज़ के पहले सीजन के टोटल 10 एपिसोड है। ये एक मस्ट वॉच वेब सीरीज़ है। आप इसे MXPlayer App पर फ्री में देख सकते हो। Mystery thriller web series

Ek thi Begum
नौ साल पहले आई एस. हुसैन जैदी की किताब 'माफिया क्वीन्स ऑफ मुम्बई' में जिन महिला डॉन के किस्से थे, यह वेब सीरीज उनमें से एक किरदार से प्रेरित है। अपराध को आध्यात्म से 'ज्यादा रसीला' और बंदूक को गुलाब से 'ज्यादा आकर्षक' मानने वाले फिल्मकार विशाल भारद्वाज (मकबूल, ओमकारा, कमीने) की नजर भी अशरफ उर्फ सपना नाम के इस किरदार पर थी। कुछ साल पहले उन्होंने दीपिका पादुकोण और इरफान खान को लेकर इस पर 'सपना दीदी' बनाने का ऐलान किया था, लेकिन इससे पहले कि इस फिल्म की शूटिंग शुरू होती, इरफान को कैंसर के इलाज के लिए लंदन जाना पड़ा। तभी से 'सपना दीदी' अधर में है।

Asur
ये बॉलीवुड की अब तक की एक बेहतरीन मिस्ट्री थ्रिलर वेब सीरीज़ है। इस सीरीज़ को इसी साल 2020 में Voot App पर रिलीज़ किया गया है। इसे IMDB पर 9.3/10 की बेहतरीन रेटिंग मिली हुई है। इस सीरीज़ के लीड रोल में अरशद वारसी नज़र आते है। सीरीज़ की कहानी और सस्पेंस बहुत ही जबरदस्त है। इस वेब सीरीज़ के टोटल 8 एपिसोड है। आप इस वेब सीरीज़ को एक बार जरूर देखे। ये सीरीज़ आपको इंटरनेट पर भी मिल जाएगी।
यह भी पढ़ें :-
Airtel और Jio यूजर्स अमेजन प्राइम विडियो फ्री में कैसे देखें।
महिलाओं के बारे में कुछ अजब-गजब बातें जरूर पढ़ें

मोटिवेशनल कोट्स , Motivational Quotes in Hindi

Sacred Games
इस Web Series को बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है।
इस में Bollywood Actor सैफ़ अली ख़ान ने पुलिस अफसर की भूमिका निभाई है।इस भारतीय वेब-सीरीज को नेटफ्लिक्स (Netflix) में लांच किया। इस शो को दर्शको ने काफी पसंद किया था। यह शो आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते है। यह शो साल 2018 (सीजन 1) और साल 2019 (सीजन 2) में रिलीज़ हुई थी।

Best Mestry Suspense Web Series Watch Online

Mirzapur :-
सेक्रेड गेम्स देखने के बाद अगर आप वैसे ही अलग तरह का शो देखना चाहते है तो आप मिर्ज़ापुर देख सकते है। यह शो एक माफिया के इर्द-गिर्द घूमते रहती है। इस शो को दर्शकों ने बहुत पसंद किया था और दर्शक इस शो का सीजन 2 के लिए इंतजार कर रहे है। इस शो को आप अमेज़न प्राइम (Amazon Prime) पर देख सकते है। Mirzapur Web Series देखने/डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।

Special ops
स्पेशल ऑप्स एक भारतीय जासूसी थ्रिलर सीरीज है जिसका निर्देशन नीरज पांडे ने हॉटस्टार स्पेशल के लिए किया है, इसमें 8 एपिसोड हैं, जो कविता केय सचदेवा वानी द्वारा काया मेनन के साथ किए गए हैं। दर्शकों द्वारा रेटिंग सारांश 4.8 है। के। के। मेनन ने रॉ अधिकारी के रूप में उत्कृष्ट प्रदर्शन दिया। इस बारे में बड़ी बात यह है कि सार्वजनिक रूप से एक समय में देखना पसंद करेंगे क्योंकि वे इंतजार नहीं कर सकते हैं और उनका उत्साह स्तर बढ़ जाता है।

She
यह एक अंडरकवर असाइनमेंट है जो एक सशक्त मुंबई महिला पुलिस कॉन्स्टेबल के रूप में सशक्त हो जाता है, क्योंकि उसे अपनी क्षमता का एहसास होता है। नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है। अदिति पोहनकर और इम्तियाज़ अली द्वारा निर्देशित एक उत्कृष्ट प्रदर्शन..जैसे सीज़न के माध्यम से उनका चरित्र परिवर्तन सीरीज का सबसे दिलचस्प हिस्सा है। दर्शकों द्वारा दी गई रेटिंग 4.2 है। Mystery thriller web series

Marzi
मर्जी थ्रिलर और अपराध वेब श्रृंखला है जिसने वूट सेलेक्ट पर स्ट्रीमिंग शुरू कर दी है। अहाना कुमरा और राजीव खंडेलवाल प्रमुख भूमिकाओं में हैं। दर्शकों द्वारा दी गई रेटिंग 3.5 है। इस कहानी में औराग और समीरा एक रात की डेट पर जाते हैं और उस तारीख से उनकी जिंदगी बदल जाती है। सच्चाई का परीक्षण किया जाता है और झूठ का पता चलता है जब अनुराग और समीरा रात के पूरी तरह से अलग संस्करण होते हैं।

Hello Mini
हैलो मिनी बहुत ही कमाल की सस्पेंस और थ्रिलर वेब सीरीज है इस सीरीज का सस्पेंस आपको काफी चौंका देगा इस सीरीज में मिनी नाम की लड़की का कोई अंजान आदमी पीछा करता है और कई बार उसकी मदद भी करता है लेकिन वो आदमी कौन है कहा है कहा से आता है कहा जाता है वो किसी को नहीं दिखाई देता सीरीज देखने के बाद ही आपको पूरी कहानी पता चलेगी इस सीरीज को 7.3/10 की रेटिंग मिली है।

Criminal justice
दोस्तो ये एक क्राइम सस्पेंस थ्रिलर सीरीज है इस सीरीज में पंकज त्रिपाठी, विक्रंत मस्सी और जैकी श्रॉफ़ मुुुख्य भूमिका में है। इस सीरीज की कहानी एक कैब ड्राइवर की है जिसे एक लड़ की को घर तक छोड़ना होता है और वो उसके साथ रात बिताता है लेकिन जब वो रात को उठता है तो उस लड़की का मर्डर हो गया होता है अब वो मर्डर किसने किया और क्यों ये इस सीरीज की कहानी है इस सीरीज को 8.1/10 की रेटिंग मिली है।

Apaharan
दोस्तो ये एक क्राइम सस्पेंस थ्रिलर सीरीज है। इस सीरीज की कहानी बोहोत ही अलग और कमाल का है इस सीरीज में एक लड़की खुद को ही अपहरण करती है लेकिन कुछ समय बाद उसका मर्डर हो जाता है वो मर्डर किसने किया होता है ये किसी को नहीं मालूम होता। इस सीरीज को 8.4/10 की रेटिंग मिली है। Mystery thriller web series

Samantar
दोस्तो ये एक थ्रिलर सस्पेंस वेब सीरीज है। इस सीरीज की स्टोरी बिल्कुल नई और बोहोत ही अच्छी है। इस सीरीज को हिंदी और मराठी में रिलीज किया गया है। इस सीरीज की कहानी एक आदमी की है जो अपना हाथ एक पंडित को दिखाता है लेकिन पंडित कहता है की उसने ये हाथ पहले भी देखा है अब एक जैसे भविष्य किसी दो इंसान का कैसे हुआ और आगे क्या होगा ये आपको सीरीज में देखना होगा इस सीरीज को 8.2/10 की रेटिंग मिली है।

Patallok
अब क्राइम थ्रिलर की बेस्ट सीरीज़ में सुदीप शर्मा की वेब सीरीज़ 'पाताल लोक' भी शामिल हो गई है। इसमें जयदीप अहलावत, नीरज कबि, इश्वाक सिंह और गुलपनाग ने जबरदस्त एक्टिंग की है। इस वेब सीरीज़ में एक पत्रकार की हत्या की साजिश में गिरफ्तार चार क्रिमिनल्स की कहानी दिखाई गई है। अमेज़न प्राइम वीडियो की इस सीरीज़ की इस वक्त ख़ूब चर्चा हो रही है।

Post a Comment

1. कमेंट बॉक्स में किसी भी प्रकार की लिंक ना पेस्ट करें।
2. कमेंट में गलत शब्दों का प्रयोग ना करें।

Previous Post Next Post