Best Hindi Shayari |रोमांटिक शायरी
चलो आज खामोश प्यार को इक नाम दे दें,
अपनी मुहब्बत को इक प्यारा अंज़ाम दे दें
इससे पहले कहीं रूठ न जाएँ मौसम अपने
धड़कते हुए अरमानों एक सुरमई शाम दे दें।
दिल ने जिसे ज़िन्दगी भर चाहा है
आज करूँगा में उनसे इकरार
जिसको सदियों से तम्मना की है
उनसे करूँगा मेरे प्यार का इजहार।
चेहरे पर तेरे सिर्फ मेरा ही नूर होगाउसके बाद फिर तू न कभी मुझसे दूर होगाजरा सोच के तो देख क्या ख़ुशी मिलेगी,जिस पल तेरी मांग में मेरे नाम का सिंदूर होगा |
बैठा के सामने जी भर के दीदार करना,
एक रोज बाँहों में भर के प्यार करना,
मेरी मजबूरी समझना शिकवा ना कोई करना,
हम तेरे ही रहेंगे हमारा ऐतबार करना ||
Romantic Hindi Shayari
तेरी पहली मुलाकात जिन्दगी में एक बहार लाई थी,
हर आईने में तेरी तस्वीर मुझे नजर आई थी,
लोग कहते हैं प्यार में नींद उड़ जाती है,
हमने तो नींदों में ही प्यार की दुनिया बनाई।
जी लिए बहुत तनहा तुझे याद करके,
अब तेरे प्यार की एक नजर चाहते हैं,
सब कुछ लुटा देंगे तेरे इकरार पर,
मेरी जान तुझे हम बहुत चाहते है।
ख्वाहिश-ए-ज़िंदगी बस
इतनी सी है अब मेरी,
कि साथ तेरा हो और
ज़िंदगी कभी खत्म न हो।
हैप्पी वैलेंटाइन डे
आंसू के बदले खुशी क्या दोगे, काटों के बदले खूबसूरत फूल क्या दोगे, हम तो आपसे जीवनभर का साथ चाहते हैं, हमारे इस सवाल का जवाब क्या दोगे। हैप्पी वेलेंटाइन डे।
कभी हंसाता है ये प्यार,
कभी रुलाता है ये प्यार,
हर पल की याद दिलाता है ये प्यार,
चाहो या ना चाहो पर आपके होने का
एहसास दिलाता है ये प्यार।
हैप्पी वेलेंटाइन डे।
यूं हमारे दिल को तड़पाया न कीजिए,
क्या पता कल हम हों न हों इस जहां में,
यूं नजर हमसे आप चुराया न कीजिए।
हैप्पी वेलेंटाइन डे।
यह भी पढ़ें :-
दर्द भरी शायरी कलेक्शन| दर्द भरी शायरी
अनमोल विचार मोटिवेशनल कोट्स हिन्दी में।
महान लोगों के महान विचार जरुर पढ़े
दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है, अपनी मोहब्बत का इजहार करना चाहता है,
देखा है जब से तुम्हें ए मेरे सनम, सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करने का दिल चाहता है..
जीने के लिए जान जरुरी हैं !
हमारे लिए तो आप जरुरी हैं !!
मेरे चेहरे पे चाहे गम हो…..!
आपके चेहरे पे मुस्कान जरुरी हैं !!
अब तो शाम-ओ-सहर मुझे रहता हैं बस खयाल तेरा
कुछ इस कदर दुआओ सा मिला हैं मुझे साथ तेरा,
की अब कोई शिकवा और शिकायत नही उस खुदा से
बस एक तुम्हे पाकर खुशियो से भर गया ये दामन मेरा
जो अपना ना था, उस को टूट कर चाहा हमने
एक धोखे में कटी उम्र हमारी सारी…..
क्या बताएं क्या पाया और किसे खोया हमने
कब उनकी पलकों से इज़हार होगा
दिल के किसी कोने में हमारे लिए प्यार होगा
गुज़र रही है हर रात उनकी याद में
कभी तो उनको भी हमारा इंतज़ार होगा।
तुम्हारे साथ रहते रहते
तुम्हारी चाहत सी हो गयी हैं
तुमसे बात करते करते
तुम्हारी आदत सी हो गयी हैं
एक पल न मिले तो बेचैनी सी लगती हैं
दोस्ती निभाते निभाते
तुमसे मोहब्बत सी हो गयी हैं |
कब उनकी पलकों से इज़हार होगा
दिल के किसी कोने में हमारे लिए प्यार होगा
गुज़र रही है हर रात उनकी याद में
कभी तो उनको भी हमारा इंतज़ार होगा।
कि हुस्न सर पे सवार हो जाए,
मैं कहता हूं कि ऐ मेरे दोस्त,
इश्क इतना कर कि पत्थर
दिल को भी तुझसे प्यार हो जाए।
हैप्पी वेलेंटाइन डे।
बैठा के सामने जी भर के दीदार करना,
एक रोज बांहों में भरके प्यार करना,
मेरी मजबूरी समझना शिकवा ना कोई करना,
हम तेरे ही रहेंगे हमारा ऐतबार करना।
हैप्पी वेलेंटाइन डे।
शिकवा भी होगा हमसे शिकायत भी होगी,
पर दोस्त से गिला किया नहीं करते।
हम अच्छे नहीं बुरे ही सही,
तुम्हें वैलेंटाइन मुबारक हो,
लेकिन हम जैसा दोस्त मिला नहीं करते।।
एक बार ये बता दो कि हमारा इन्तजार है तुमको,
जिन्दगी भर करेंगे आपसे ही हम उल्फत बस,
कहो कि हमारी इस बात का ऐतबार है तुमको।
हैप्पी वेलेंटाइन डे।
तुम हकीकत नहीं हो हसरत हो
जो मिले ख्वाब में वही दोलन हो
किसलिए देखती हो शीशा…
तुम तो खुद से भी ज्यादा खूबसूरत हो।
लोग कहते फिरते हैं कि वो जिससे प्यार करते हैं
वो एक चाँद का टुकड़ा है
पर मैं कहता हूँ कि मैं जिसे प्यार करता हूँ
चाँद उसका एक टुकड़ा है।
चले गए हैं दूर कुछ पल के लिए
मगर करीब है हर पल के लिए
कैसे भुलायेंगे आपको एक पल के लिए
जब हो चुका है प्यार उम्र भर के लिए।
जब तूम ख़्वाब बनकर समाती हो
यादों की तस्वीर दिल में उतर जाती हैं
जब तुम रूबरू सामने आती हो।
मेरे प्यार की पहचान तू ही तो है
मेरे जीने का अरमान तू ही तो है
कैसे बयां करें हाल इस दिल का
मेरी आशिकी मेरी जान तू ही हो है।
हमनें सुना है की इश्क इतना मत करो,
कि हुस्न सर पे सवार हो जाए,
मैं कहता हूं कि ऐ मेरे दोस्त,
इश्क इतना कर कि पत्थर
दिल को भी तुझसे प्यार हो जाए।
हैप्पी वेलेंटाइन डे।
आप भी चुप रहना, हम भी चुप रहेंगे,
एक दूजे को हम अपनी बांहों में भरेंगे
फिर एक प्यारी सी किस करेंगे… हैप्पी किस डे।
लोग कहते फिरते हैं कि वो जिससे प्यार करते हैं
वो एक चाँद का टुकड़ा है
पर मैं कहता हूँ कि मैं जिसे प्यार करता हूँ
चाँद उसका एक टुकड़ा है।
ऐ चाँद तू भूल जायेगा अपने आपको
जब सुनेगा दास्तान मेरे प्यार की
क्या तू करता है गुरुर अपने आप पे इतना
तू तो सिर्फ परछाई है मेरे प्यार की।
चले गए हैं दूर कुछ पल के लिए
मगर करीब है हर पल के लिए
कैसे भुलायेंगे आपको एक पल के लिए
जब हो चुका है प्यार उम्र भर के लिए।
मोहब्बत के भी कुछ अंदाज़ होते है
जागती आँखों में भी कुछ ख्वाब होते है
ज़रूरी नही है कि गम में ही आँसू निकले
मुस्कुराती आँखों में भी सैलाब होते हैं।
दिल ने जिसे ज़िन्दगी भर चाहा है
आज करूँगा में उनसे इकरार
जिसको सदियों से तम्मना की है
उनसे करूँगा मेरे प्यार का इजहार।
आँखों से छलकता प्यार भी है
इस शौक-ऐ-अदा को क्या कहिये
इंकार भी है इकरार भी है
आज इकरार कर ही दो डियर
तेरी पहली मुलाकात जिन्दगी में एक बहार लाई थी
हर आईने में तेरी तस्वीर मुझे नजर आई थी
लोग कहते हैं प्यार में नींद उड़ जाती है
हमने तो नींदों में ही प्यार की दुनिया बनाई थी
दिल की यादों में संवारु तुझे
तू दिखे तो आँखों में उतारूं तुझे
तेरे नाम को लबों पर ऐसे सजाऊँ
सो जाऊं तो ख्वाबों में पुकारूँ तुझे
हर सांस में तेरी खुशबू बस जाती है
कैसे कहूं कि सांस से मैं जिन्दा हूँ
जबकि सांस से पहले तेरी याद आती है
अजीब सी कशिश है आप में
कि हम आप के ख्यालों में खोये रहते हैं
ये सोच कर के आप ख्वाबों में आओगे
हम दिन में भी सोया करते हैं
कुछ बीते पल की यादें सजाये रखना
कुछ आने वाले पल से आरजू लगाए रखना
ये पल तो युहीं आते जाते रहेंगे
बस होंठों पे अपनी मुस्कराहट बनाये रखना
कुछ सोचु तो तेरा ही ख्याल आता हैंकुछ बोलू तो तेरा नाम आता हैंकब तक मैं छुपाऊँ अपने दिल की बाततेरी हर एक अदा पे हमे प्यार आता हैं |
मेरी जिंदगी मै खुशियां तेरे बहाने से है, आ
तुझे सताने से है आधी तुझे मनाने से है।
अब तो शाम-ओ-सहर मुझे रहता हैं बस खयाल तेराकुछ इस कदर दुआओ सा मिला हैं मुझे साथ तेरा,की अब कोई शिकवा और शिकायत नही उस खुदा सेबस एक तुम्हे पाकर खुशियो से भर गया ये दामन मेरा।
सवाल कुछ भी हो, जवाब तुम ही हो
रास्ता कोई भी हो, मंज़िल तुम ही हो
दुःख कितना ही हो, ख़ुशी तुम ही हो
अरमान कितने भी हो, आरज़ू तुम ही हो
गुस्सा कितना भी हो, प्यार तुम ही हो,
ख्वाब कोई भी हो, उस में तुम ही हो
क्योंकि तुम ही हो…!!
कभी अजनबी से मिले थे, फिर युही मिलते चले गए, हमे तो उन्हें आपने दोस्त बनाना था, मगर वह तो हमारे दिल की धड़कन बनते चले गए।
आपको पाकर अब खोना नहीं चाहते,
इतना खुश होकर अब रोना नहीं चाहते,
यह आलम है हमारा आपकी जुदाई का,
आंखों में नींद है मगर सोना नहीं चाहते।
आप लफ़्जों में कैसे समा पाओगे,
जब लोग हमारे प्यार के बारे में पूछेंगे,
मेरी आंखों में जानेमन सिर्फ आप नजर आओगे।
कागज भी हमारे पास है,
कलम भी हमारे पास है,
लिखूं तो क्या लिखूं जनाब,
ये दिल तो आपके पास है।
होती नहीं है मोहब्बत सूरत से
मोहब्बत तो दिल से होती है
सूरत उनकी खुद-ब-खुद लगती है प्यारी
कदर जिनकी दिल में होती है
इनकार करने पर चाहत का इकरार क्यों है
उसे पाना नहीं मेरी तक़दीर में शायद
फिर उसी मोड़ पर उसी का इंतजार क्यों है
जिसे हरदम सपनों में पाया है
जिसका ख्याल हर पल मन में आया है
अब तो कहना ही पड़ेगा
वेलेंटाइन इजहार का मौका लाया है
अपना हर ख्वाब बना के
रखूंगा तुम्हे धड़कन बना के
कभी मुझसे अलग ना हो पाओगी
रखूंगा तुम्हे ऐसी जगह छुपा के
मेरे ख्वाबों की तुम सल्तनत हो
मेरे लिए तुम, मेरी जन्नत हो
जिसे मैं पूरी शिद्दत से पाना चाहता हूं
तुम मेरी वो मन्नत हो
थोड़ी मिले या कम मिले
जैसी भी मिले ज़िन्दगी
बस तुम्हारे ही संग मिले
सादगी में संवर कर
आ गई हो तुम मेरी जिंदगी में
मेरी ज़िन्दगी बनकर
ना पाना है ना खोना
मुझे तो बस हर पल
तेरे ही साथ होना है
साथ ही हंसना है
और साथ ही रोना है
यह भी पढ़ें :-
दोस्तों के लिए शायरी| Friendship Shayari
Best Hindi Shayari | बेस्ट हिन्दी शायरी कलेक्शन
पंजाबी स्टेट्स , पंजाबी कोट्स | Punjabi WhatsApp Status
पंजाबी में Sad Shayari | Sad Shayari in Punjabi
जी लिए बहुत तनहा तुझे याद करके,
अब तेरे प्यार की एक नजर चाहते हैं,
सब कुछ लुटा देंगे तेरे इकरार पर,
मेरी जान तुझे हम बहुत चाहते है।
ख्वाहिश-ए-ज़िंदगी बस
इतनी सी है अब मेरी,
कि साथ तेरा हो और
ज़िंदगी कभी खत्म न हो।
हैप्पी वैलेंटाइन डे
वेलेंटाइन डे पर शायरी
हमें जरूरत नहीं किसी अल्फाज की, प्यार तो चीज है बस एहसास की, पास होते आप तो मंजर कुछ और ही होता, लेकिन दूर से खबर है हमें आपकी हर धड़कन की। हैप्पी वेलेंटाइन डे।आंसू के बदले खुशी क्या दोगे, काटों के बदले खूबसूरत फूल क्या दोगे, हम तो आपसे जीवनभर का साथ चाहते हैं, हमारे इस सवाल का जवाब क्या दोगे। हैप्पी वेलेंटाइन डे।
कभी हंसाता है ये प्यार,
कभी रुलाता है ये प्यार,
हर पल की याद दिलाता है ये प्यार,
चाहो या ना चाहो पर आपके होने का
एहसास दिलाता है ये प्यार।
हैप्पी वेलेंटाइन डे।
Romantic Shayari For Boyfriend
यूं हर पल सताया न कीजिए,यूं हमारे दिल को तड़पाया न कीजिए,
क्या पता कल हम हों न हों इस जहां में,
यूं नजर हमसे आप चुराया न कीजिए।
हैप्पी वेलेंटाइन डे।
यह भी पढ़ें :-
दर्द भरी शायरी कलेक्शन| दर्द भरी शायरी
अनमोल विचार मोटिवेशनल कोट्स हिन्दी में।
महान लोगों के महान विचार जरुर पढ़े
दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है, अपनी मोहब्बत का इजहार करना चाहता है,
देखा है जब से तुम्हें ए मेरे सनम, सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करने का दिल चाहता है..
जीने के लिए जान जरुरी हैं !
हमारे लिए तो आप जरुरी हैं !!
मेरे चेहरे पे चाहे गम हो…..!
आपके चेहरे पे मुस्कान जरुरी हैं !!
अब तो शाम-ओ-सहर मुझे रहता हैं बस खयाल तेरा
कुछ इस कदर दुआओ सा मिला हैं मुझे साथ तेरा,
की अब कोई शिकवा और शिकायत नही उस खुदा से
बस एक तुम्हे पाकर खुशियो से भर गया ये दामन मेरा
Romantic Shayari Quotes
दिल के साथ चले, दिल को नहीं रोका हमनेजो अपना ना था, उस को टूट कर चाहा हमने
एक धोखे में कटी उम्र हमारी सारी…..
क्या बताएं क्या पाया और किसे खोया हमने
कब उनकी पलकों से इज़हार होगा
दिल के किसी कोने में हमारे लिए प्यार होगा
गुज़र रही है हर रात उनकी याद में
कभी तो उनको भी हमारा इंतज़ार होगा।
तुम्हारे साथ रहते रहते
तुम्हारी चाहत सी हो गयी हैं
तुमसे बात करते करते
तुम्हारी आदत सी हो गयी हैं
एक पल न मिले तो बेचैनी सी लगती हैं
दोस्ती निभाते निभाते
तुमसे मोहब्बत सी हो गयी हैं |
कब उनकी पलकों से इज़हार होगा
दिल के किसी कोने में हमारे लिए प्यार होगा
गुज़र रही है हर रात उनकी याद में
कभी तो उनको भी हमारा इंतज़ार होगा।
वेलेंटाइन डे कोट्स हिन्दी में
हमनें सुना है की इश्क इतना मत करो,कि हुस्न सर पे सवार हो जाए,
मैं कहता हूं कि ऐ मेरे दोस्त,
इश्क इतना कर कि पत्थर
दिल को भी तुझसे प्यार हो जाए।
हैप्पी वेलेंटाइन डे।
बैठा के सामने जी भर के दीदार करना,
एक रोज बांहों में भरके प्यार करना,
मेरी मजबूरी समझना शिकवा ना कोई करना,
हम तेरे ही रहेंगे हमारा ऐतबार करना।
हैप्पी वेलेंटाइन डे।
शिकवा भी होगा हमसे शिकायत भी होगी,
पर दोस्त से गिला किया नहीं करते।
हम अच्छे नहीं बुरे ही सही,
तुम्हें वैलेंटाइन मुबारक हो,
लेकिन हम जैसा दोस्त मिला नहीं करते।।
वेलेंटाइन डे स्पेशल शायरी
एक बार मुस्कुरा के कह दो हमसे प्यार है तुमको,एक बार ये बता दो कि हमारा इन्तजार है तुमको,
जिन्दगी भर करेंगे आपसे ही हम उल्फत बस,
कहो कि हमारी इस बात का ऐतबार है तुमको।
हैप्पी वेलेंटाइन डे।
तुम हकीकत नहीं हो हसरत हो
जो मिले ख्वाब में वही दोलन हो
किसलिए देखती हो शीशा…
तुम तो खुद से भी ज्यादा खूबसूरत हो।
लोग कहते फिरते हैं कि वो जिससे प्यार करते हैं
वो एक चाँद का टुकड़ा है
पर मैं कहता हूँ कि मैं जिसे प्यार करता हूँ
चाँद उसका एक टुकड़ा है।
चले गए हैं दूर कुछ पल के लिए
मगर करीब है हर पल के लिए
कैसे भुलायेंगे आपको एक पल के लिए
जब हो चुका है प्यार उम्र भर के लिए।
Romantic Special Shayari Collection
महक सी जाती हो रातों मेंजब तूम ख़्वाब बनकर समाती हो
यादों की तस्वीर दिल में उतर जाती हैं
जब तुम रूबरू सामने आती हो।
मेरे प्यार की पहचान तू ही तो है
मेरे जीने का अरमान तू ही तो है
कैसे बयां करें हाल इस दिल का
मेरी आशिकी मेरी जान तू ही हो है।
हमनें सुना है की इश्क इतना मत करो,
कि हुस्न सर पे सवार हो जाए,
मैं कहता हूं कि ऐ मेरे दोस्त,
इश्क इतना कर कि पत्थर
दिल को भी तुझसे प्यार हो जाए।
हैप्पी वेलेंटाइन डे।
Romantic Shayari Collection
ना आप कुछ कहना, ना हम कुछ कहेंगेआप भी चुप रहना, हम भी चुप रहेंगे,
एक दूजे को हम अपनी बांहों में भरेंगे
फिर एक प्यारी सी किस करेंगे… हैप्पी किस डे।
लोग कहते फिरते हैं कि वो जिससे प्यार करते हैं
वो एक चाँद का टुकड़ा है
पर मैं कहता हूँ कि मैं जिसे प्यार करता हूँ
चाँद उसका एक टुकड़ा है।
ऐ चाँद तू भूल जायेगा अपने आपको
जब सुनेगा दास्तान मेरे प्यार की
क्या तू करता है गुरुर अपने आप पे इतना
तू तो सिर्फ परछाई है मेरे प्यार की।
चले गए हैं दूर कुछ पल के लिए
मगर करीब है हर पल के लिए
कैसे भुलायेंगे आपको एक पल के लिए
जब हो चुका है प्यार उम्र भर के लिए।
मोहब्बत के भी कुछ अंदाज़ होते है
जागती आँखों में भी कुछ ख्वाब होते है
ज़रूरी नही है कि गम में ही आँसू निकले
मुस्कुराती आँखों में भी सैलाब होते हैं।
दिल ने जिसे ज़िन्दगी भर चाहा है
आज करूँगा में उनसे इकरार
जिसको सदियों से तम्मना की है
उनसे करूँगा मेरे प्यार का इजहार।
रोमांटिक शायरी
चेहरे पर बनवाट का गुस्साआँखों से छलकता प्यार भी है
इस शौक-ऐ-अदा को क्या कहिये
इंकार भी है इकरार भी है
आज इकरार कर ही दो डियर
तेरी पहली मुलाकात जिन्दगी में एक बहार लाई थी
हर आईने में तेरी तस्वीर मुझे नजर आई थी
लोग कहते हैं प्यार में नींद उड़ जाती है
हमने तो नींदों में ही प्यार की दुनिया बनाई थी
दिल की यादों में संवारु तुझे
तू दिखे तो आँखों में उतारूं तुझे
तेरे नाम को लबों पर ऐसे सजाऊँ
सो जाऊं तो ख्वाबों में पुकारूँ तुझे
Romantic Shayari For Girlfriend
सांस लेने से भी तेरी याद आती हैहर सांस में तेरी खुशबू बस जाती है
कैसे कहूं कि सांस से मैं जिन्दा हूँ
जबकि सांस से पहले तेरी याद आती है
अजीब सी कशिश है आप में
कि हम आप के ख्यालों में खोये रहते हैं
ये सोच कर के आप ख्वाबों में आओगे
हम दिन में भी सोया करते हैं
कुछ बीते पल की यादें सजाये रखना
कुछ आने वाले पल से आरजू लगाए रखना
ये पल तो युहीं आते जाते रहेंगे
बस होंठों पे अपनी मुस्कराहट बनाये रखना
कुछ सोचु तो तेरा ही ख्याल आता हैंकुछ बोलू तो तेरा नाम आता हैंकब तक मैं छुपाऊँ अपने दिल की बाततेरी हर एक अदा पे हमे प्यार आता हैं |
Romantic Shayari Slogan
चेहरे पर तेरे सिर्फ मेरा ही नूर होगाउसके बाद फिर तू न कभी मुझसे दूर होगाजरा सोच के तो देख क्या ख़ुशी मिलेगी,जिस पल तेरी मांग में मेरे नाम का सिंदूर होगा |मेरी जिंदगी मै खुशियां तेरे बहाने से है, आ
तुझे सताने से है आधी तुझे मनाने से है।
अब तो शाम-ओ-सहर मुझे रहता हैं बस खयाल तेराकुछ इस कदर दुआओ सा मिला हैं मुझे साथ तेरा,की अब कोई शिकवा और शिकायत नही उस खुदा सेबस एक तुम्हे पाकर खुशियो से भर गया ये दामन मेरा।
सवाल कुछ भी हो, जवाब तुम ही हो
रास्ता कोई भी हो, मंज़िल तुम ही हो
दुःख कितना ही हो, ख़ुशी तुम ही हो
अरमान कितने भी हो, आरज़ू तुम ही हो
गुस्सा कितना भी हो, प्यार तुम ही हो,
ख्वाब कोई भी हो, उस में तुम ही हो
क्योंकि तुम ही हो…!!
Romantic Shayari on Valentines day
दिल ने जिसे ज़िन्दगी भर चाहा है, आज करूँगा में उनसे इकरार, जिसकी सदियों से तम्मना की है, उनसे करूँगा मेरे प्यार का इजहार।कभी अजनबी से मिले थे, फिर युही मिलते चले गए, हमे तो उन्हें आपने दोस्त बनाना था, मगर वह तो हमारे दिल की धड़कन बनते चले गए।
आपको पाकर अब खोना नहीं चाहते,
इतना खुश होकर अब रोना नहीं चाहते,
यह आलम है हमारा आपकी जुदाई का,
आंखों में नींद है मगर सोना नहीं चाहते।
Romantic Shayari For Wife
लफ़्जों में क्या तारीफ करूं आपकी,आप लफ़्जों में कैसे समा पाओगे,
जब लोग हमारे प्यार के बारे में पूछेंगे,
मेरी आंखों में जानेमन सिर्फ आप नजर आओगे।
कागज भी हमारे पास है,
कलम भी हमारे पास है,
लिखूं तो क्या लिखूं जनाब,
ये दिल तो आपके पास है।
होती नहीं है मोहब्बत सूरत से
मोहब्बत तो दिल से होती है
सूरत उनकी खुद-ब-खुद लगती है प्यारी
कदर जिनकी दिल में होती है
Romantic Shayari For husband
एक अजनबी से मुझे इतना प्यार क्यों हैइनकार करने पर चाहत का इकरार क्यों है
उसे पाना नहीं मेरी तक़दीर में शायद
फिर उसी मोड़ पर उसी का इंतजार क्यों है
जिसे हरदम सपनों में पाया है
जिसका ख्याल हर पल मन में आया है
अब तो कहना ही पड़ेगा
वेलेंटाइन इजहार का मौका लाया है
अपना हर ख्वाब बना के
रखूंगा तुम्हे धड़कन बना के
कभी मुझसे अलग ना हो पाओगी
रखूंगा तुम्हे ऐसी जगह छुपा के
Valentine day Shayari For Husband
मेरे ख्वाबों की तुम सल्तनत हो
मेरे लिए तुम, मेरी जन्नत हो
जिसे मैं पूरी शिद्दत से पाना चाहता हूं
तुम मेरी वो मन्नत हो
थोड़ी मिले या कम मिले
जैसी भी मिले ज़िन्दगी
बस तुम्हारे ही संग मिले
सादगी में संवर कर
आ गई हो तुम मेरी जिंदगी में
मेरी ज़िन्दगी बनकर
ना पाना है ना खोना
मुझे तो बस हर पल
तेरे ही साथ होना है
साथ ही हंसना है
और साथ ही रोना है
यह भी पढ़ें :-
दोस्तों के लिए शायरी| Friendship Shayari
Best Hindi Shayari | बेस्ट हिन्दी शायरी कलेक्शन
पंजाबी स्टेट्स , पंजाबी कोट्स | Punjabi WhatsApp Status
पंजाबी में Sad Shayari | Sad Shayari in Punjabi
Post a Comment
1. कमेंट बॉक्स में किसी भी प्रकार की लिंक ना पेस्ट करें।
2. कमेंट में गलत शब्दों का प्रयोग ना करें।