हर प्रकार की Skin के लिए उपलब्ध 10 बेस्ट Moisturizers
Moisturizers त्वचा को हाइड्रेट करता है और उसे पोषण देता है. इसीलिए चाहे मौसम कोई भी हो, मॉइस्चराइजर जरूरी है। तो दसबस पर आज जानिये ऑयली स्किन, ड्राई स्किन और मैच्योर स्किन के लिए सबसे बेस्ट मॉइस्चराइजर्स के बारे में।• ऑयली स्किन के लिए
एक्ने प्रोन ऑयली स्किन को पिंपल्स से दूर रखने के लिए यह सबसे बेहतर जैल मॉइस्चराइज़र है। जिसे आपकी त्वचा आसानी से सोख लेती है और स्किन सॉफ्ट और स्मूथ बन जाती है. 100 मिली की कीमत 233 रुपए है।
2. सीटाफिल मॉइस्चराइजिंग लोशन
अक्सर डर्मेटोलॉजिस्ट यह क्रीम ऑयली और पिंपल प्रोन स्किन वाले लोगों के लिए सजेस्ट करते हैं। बाकी क्रीम से यह क्रीम थोड़ा ज्यादा गाढ़ी है। इसे लगाने के बाद थोड़ी देर के लिए त्वचा चिपचिपी महसूस हो सकती है लेकिन बाद में स्किन में एब्जॉर्ब हो जाती है 100 मिली की कीमत 230/- है।
3.द बॉडी शॉप शिया व्हिप बॉडी लोशन
विटामिन ए और विटामिन ई के गुणों से भरपूर यह लोशन ऑयली स्किन के लिए सबसे अच्छा है। यह आपके स्किन को पूरे दिन के लिए मॉइस्चराइज रखेगा. 60 मिली की कीमत 245/- है।
4. वैसलीन ऐलो फ्रेश हाइड्रेटिंग बॉडी लोशन
बाकी बॉडी लोशन के तुलना में इसकी कीमत काफी कम है। लेकिन इसके इफेक्ट्स बेहद अच्छे हैं। इसके उपयोग से ना ही सिर्फ आपके स्किन फ्रेश और moisturizer लगेगी बल्कि यह स्किन लाइटनिंग का भी काम करता है. 300 मिली की कीमत 212 रूपए है।
• ड्राई स्किन के लिए
1. ओले मॉइश्चराइजिंग स्किन क्रीमयह क्रीम थोड़ा-सा गाढ़ा है लेकिन त्वचा में जल्दी ही और अच्छी तरह से एब्जॉर्ब हो जाता है। इसका इफेक्ट 7 से 9 घंटे के लिए बरकरार रहता है. 50 ग्राम की कीमत 210 रूपए है।
2. द बॉडी शॉप विटामिन ई इंटेंस मॉइस्चर क्रीम
इसकी कीमत बाकी Moisturizers से थोड़ी ज्यादा है। लेकिन विटामिन ई के गुणों से भरपूर यह क्रीम त्वचा को बहुत ही साफ और हाइड्रेटेड बनाता है। साथ ही इसकी खुशबू भी काफी बेहतरीन है. 50 ग्राम की कीमत 695 रुपए है।
3. VLCC आमंड नरिशिंग बॉडी लोशन
बादाम के गुणों से भरपूर यह क्रीम स्किन को सिर्फ मॉइस्चराइज़ नहीं करता, बल्कि इसमें मौजूद अल्ट्रावायलेट रेज प्रोटेक्शन फॉर्मूला से आपको सूरज की किरणों से भी सुरक्षा मिलती है. 100 मिली की कीमत 85/- है।
4.गार्नियर इंटेंसिव 7 डेज हाइड्रेटिंग लोशन
यह क्रीम बहुत ज्यादा ड्राई त्वचा के लिए काफी कारगर है. शिया बटर, पाम ऑयल, ग्लिसरीन, मिनरल ऑयल, इन सभी के गुणों से भरपूर यह क्रीम आपको कई घंटों के लिए moisturizer रखती है। 250 मिली की कीमत 290 रुपए है।
• मैच्योर स्किन के लिए
1. लॉरियल स्किन परफेक्ट ऐज 30+ डे क्रीमयह एंटी एजिंग मॉइस्चराइजिंग क्रीम मैच्योर स्किन वाली महिलाओं के लिए बहुत कारगर है। इसमें प्रो-कोलोजन है जो फाइन लाइन्स और झुर्रियों को हटाकर त्वचा को चमकदार और यंग बनाता है. 50 ग्राम की कीमत 425/- है।
2. ओले टोटल इफ़ेक्ट 7 इन 1 ऐंटी एजिंग बॉडी लोशन
यह क्रीम आपकी त्वचा का लचीलापन बढाने के साथ ही फाइन लाइन्स, झुर्रियों और और त्वचा की सांवली रंगत से भी दिलाने में खासी फायदेमंद है। यह क्रीम त्वचा में जल्दी और आसानी से एब्जॉर्ब हो जाती है। 250 ग्राम की कीमत 475/- है।
तो अपनी त्वचा की जरुरत और प्रकृति के अनुसार सही मॉइस्चराइज़र चुनें और अपनी त्वचा को हेल्दी, शाइनिंग और यंग बनाएं।
यह भी पढ़ें :-
स्वस्थ और सेहतमंद रहने के टिप्स।
Cupping Therapy महिलाओं को सुंदर बनाने का वरदान।
महिलाओं से जुड़ी कुछ रोचक बातें।
Post a Comment
1. कमेंट बॉक्स में किसी भी प्रकार की लिंक ना पेस्ट करें।
2. कमेंट में गलत शब्दों का प्रयोग ना करें।