महाशिवरात्रि की शायरी | Mahashivratri Quotes

महाशिवरात्रि पर्व पर विशेष शायरी

Mahashivratri-Quotes-Shayari


1. शिव की बनी रहे आप पर छाया
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया
मिले आपको वो सब इस अपनी ज़िन्दगी में
जो कभी किसी ने भी ना पाया

2. महाकाल का नारा लगा के
दुनिया में हम छा गये
दुश्मन भी छुपकर बोले वो
देखो महाकाल के भक्त आ गये।

3. पी के भांग जमा लो रंग
जिंदगी बीते ख़ुशियों के संग
लेकर नाम शिव भोले का
दिल में भरलो शिवरात्रि की उमंग !
शुभ शिवरात्रि

महाशिवरात्रि स्टेट्स हिन्दी में।

4. हर ओर सत्यम-शिवम-सुन्दरम,
हर हृदय में हर-हर हैं,
जड़ चेतन में अभिव्यक्त सतत
कंकर-कंकर में शंकर हैं.
हैप्पी शिवरात्रि – ॐ नमः शिवाय

आप हमारे महाशिवरात्रि शायरी कलेक्शन में पाएंगे।
Mahashivratri Quotes , Mahashivratri SMS, Mahashivratri Shayari, Mahashivratri Status, Best Mahashivratri Quotes, Latest Mahashivratri SMS , New Mahashivratri SMS, Mahashivratri Video, Mahashivratri WhatsApp Status, Mahashivratri Shayari on images, Mahashivratri Shayari on images, Mahashivratri images

5. सारा जगत है प्रभु तेरी शरण में
सर झुकाते हैं शिव तेरे चरण में
हम बनें भोले की चरणों की धूल
आओ शिव जी पर चढ़ायें श्रद्धा के फूल।

6. शिव की शक्ति शिव की भक्ति,
ख़ुशी की बहार मिले शिवरात्रि के पवन अवसर पर,
आपको ज़िन्दगी की एक अच्छी नई शुरुवात मिले,
हैप्पी शिवरात्रि

7. करूँ क्यों फ़िक्र कि मौत के बाद जगह कहाँ मिलेगी,
जहाँ होगी मेरे महादेव की महफ़िल मेरी रूह वहाँ मिलेगी।

8. भोले की भक्ति में मुझे डूब जाने दो
शिव के चरणों में शीश झुकाने दो
आई है शिवरात्रि मेरे भोले बाबा का दिन
आज के दिन मुझे भोले के गीत गाने दो।

9. शिव की महिमा अपरम्पार
शिव करते सबका उद्धार
उनकी कृपा आप पर सदा बनी रहे और
भोले शंकर आपके जीवन में खुशियाँ ही खुशियाँ भर दे।

10. सारा जहाँ है जिसकी शरण में
नमन है उस शिव जी के चरण में
बने उस शिवजी के चरणों की धुल
आओ मिल कर चढ़ाये हम श्रद्धा के फूल।

Mahashivratri Quotes in Hindi

11. शिव की महिमा अपरम्पार,
शिव करते सबका उधार,
उनकी कृपा आप पर सदा बनी रहे,
और भोले शंकर आपके जीवन में खुशियाँ ही खुशियाँ भर दे।

अक्सर भोले के भक्त Maha Shivaratri Quotes, Maha Shivaratri SMS, Maha Shivaratri Wishes, Maha Shivaratri Message, Maha Shivaratri Whatsapp FB Status, happy Maha Shivaratri cards for wife, happy Maha Shivaratri greetings for husband, Maha Shivaratri Hindi Shayari, Happy Maha Shivaratri Best Message Wishes Quotes, Maha Shivaratri Images, Maha Shivaratri HD Pictures, Happy Maha Shivaratri Wishes for wife Husband girlfriend boyfriend boss Employee teachers & best friend भी सर्च करते हैं|

12. ना पूछो मुझसे मेरी पहचान,
मैं तो भस्मधारी हूँ,
भस्म से होता जिनका श्रृंगार,
मैं उस महाकाल का पुजारी हूँ
शुभ शिवरात्रि के बहुत बधाई।

 13. शिव सत्य है, शिव अनंत है,
शिव अनादि है, शिव भगवंत है,
शिव ओंकार है, शिव ब्रह्म है,
शिव शक्ति है, शिव भक्ति है।

14. शिव सत्य है, शिव अनंत है,
शिव अनादि है, शिव भगवंत है,
शिव ओंकार है, शिव ब्रह्म है,
शिव शक्ति है, शिव भक्ति है,
आओ भगवान शिव का नमन करें,
उनका आशीर्वाद हम सब पर बना रहे।

महाशिवरात्रि पर्व कोट्स

15. हम वो भोले के भक्त है जो श्मशान मे खेला करते है ,जो हमसे खेले उन्हें हम खिलाया करते है  जय श्री महाकाल



16. अकाल मत्यु वो मरे, जो काम करे चण्डाल का, काल उसका क्या बिगाड़े, जो भक्त हो महाकाल का…हर हर महादेव

17. कैसे कह दूँ कि मेरी, हर दुआ बेअसर हो गई…. मैं जब जब भी रोया, मेरे भोलेनाथ को खबर हो गई ।।

18. मेरे महाकाल तुम्हारे बिना मैं शून्य हूँ ….. तुम साथ हो महाकाल तो में अनंत हूँ … जय श्री त्रिकालनाथ महाकाल

19. वह अकेले ही पुरी दुनिया में मुर्दे कि भस्म से नहाते है ! ऐसे ही नहीं वो कालो के काल महाकाल कहलाते है !

20. खुशबु आ रही है कहीँ से गांजे और भांग की! शायद खिड़की खुली रह गयी है ‘ मेरे महांकाल’ के दरबार की…!!…’ हर हर महादेव ‘… जो अमृत पीते हैं उन्हें देव कहते हैं,
और जो विष पीते हैं उन्हें देवों के देव “महादेव” कहते हैं … !!!
ॐ नमः शिवाय
,-“””-,
| == |
| @ |
(”'””””””””””)===,
‘>——<''''''' भोलेनाथ आपकी सारी मनोकामनाएं पूर्ण करे..... ॐ नमः शिवाय महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।

Latest Mahashivratri Shayari

21. सारा जहाँ है जिसकी शरण में
नमन है उस शिव जी के चरण में
बने उस शिवजी के चरणों की धुल
आओ मिल कर चढ़ाये हम श्रद्धा के फूल।

22. यह कैसी घटा छाई हैं
हवा में नई सुर्खी आई है
फ़ैली है जो सुगंध हवा में
जरुर महादेव ने चिलम लगाई है।

23. मुझमें कोई छल नहीं, तेरा कोई कल नहीं
मौत के ही गर्भ में, ज़िंदगी के पास हूँ
अंधकार का आकार हूँ, प्रकाश का मैं प्रकार हूँ
मैं शिव हूँ। मैं शिव हूँ। मैं शिव हूँ।
24.मुझमें कोई छल नहीं, तेरा कोई कल नहीं
मौत के ही गर्भ में, ज़िंदगी के पास हूँ
अंधकार का आकार हूँ, प्रकाश का मैं प्रकार हूँ
मैं शिव हूँ। मैं शिव हूँ। मैं शिव हूँ।

 महाशिवरात्रि पर शायरियां

25.कर्ता करे न कर सके
शिव करे सो होये
तीन लोक नौ खंड में
शिव से बड़ा ना कोय
हैप्पी शिवरात्रि

26.  शिव की महिमा अपरम्पार
शिव करते सबका उद्धार
उनकी कृपा आप पर सदा बनी रहे और
भोले शंकर आपके जीवन में खुशियाँ ही खुशियाँ भर दे
शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

27.अदभुत भोले तेरी माया
अमरनाथ में डेरा जमाया
नीलकंठ में तेरा साया
तू ही मेरे दिल में समाया
हैप्पी शिवरात्रि

 28.भगवान शिव की भक्ति से नूर मिलता हैं,
दिल के धड़कनों को सुरूर मिलता हैं,
जो भी आता भोले के द्वार
कुछ न कुछ जरूर मिलता हैं.
Happy Shivratri

Mahashivratri image Download

29. शिव का ध्यान करों दिन रात,
शिव जाने हमारे दिल की हर बात,
शिव सब मनोकामना पूरी हैं करते,
सेवको के सदा दुःख दूर हैं करते.
शिवरात्री की ढेर सारी शुभकामनाएँ

30. कर से कर को जोड़कर
शिव को करूँ प्रणाम !!
हर पल शिव का ध्यान धर
सफ़ल हुए सब काम.
शुभ शिवरात्रि – ॐ नमः शिवाय

31.हे ! देवो के देव महादेव आप से छुप जाएँ
मेरी तकलीफ ऐसी कोई बात नहीं,
तेरी भक्ति से ही पहचान हैं मेरी
वरना मेरी कोई औकात नही.
हैप्पी शिवरात्रि 
32.शिव का ध्यान करों दिन रात,
शिव जाने हमारे दिल की हर बात,
शिव सब मनोकामना पूरी हैं करते,
सेवको के सदा दुःख दूर हैं करते.
शिवरात्री की ढेर सारी शुभकामनाएँ।

Mahashivratri Shayari Quotes

 33. लोग कहते हैं अगर हाथों की लकीरें
अधूरी हो तो किस्मत अच्छी नही होती,
लेकिन हम कहते हैं कि सर पर हाथ
‘महादेव’ का हो तो लकीरों की ज़रूरत नही होती.
Happy Maha Shivratri

34. दुनिया पर किया गया भरोसा तो टूट सकता हैं,
लेकिन दुनिया के मालिक ‘भगवान शिव’ पर
किया भरोसा कभी नहीं टूटता हैं.
ॐ नमः शिवाय – Shubh Shiv Ratri

35. ना किसी आभाव में जीते हैं,
ना किसी के प्रभाव में जीते हैं,
भगवान शिव के भक्त हैं हम
सिर्फ अपने स्वभाव में जीते हैं।

36.ऐ जन्नत अपनी औकात में रहना,
हम तेरी जन्नत के मोहताज नहीं,
हम भगवान शिव के चरणों की वासी हैं,
जहाँ तेरी भी कोई औकात नहीं.
हैप्पी शिवरात्रि

37. शब्द और सोच दूरियां बढ़ा देते है,
क्योंकि कभी हम समझ नहीं पाते,
और कभी हम समझा नहीं पाते”
👏🏻 जय श्री सच्चिदानदं👏🏻

38. महाकाल का नारा लगा के
दुनिया में हम छा गये
दुश्मन भी छुपकर बोले वो
देखो महाकाल के भक्त आ गये

39. भोले की लीला में मुझे डूब जाने दो,
शिव के चरणों में शीश झुकाने दो,
आई है शिवरात्रि मेरे भेले बाबा का दिन,
आज दिन मुझे भोले के गीत गाने दो।।

40. मैं काल का कपाल हूँ
मैं मूल की चिंघाड़ हूँ
मैं मग्न…मैं चिर मग्न हूँ
मैं एकांत में उजाड़ हूँ
मैं महाकाल हूँ।
हैप्पी शिवरात्रि

41. हे ! देवो के देव महादेव आप से छुप जाएँ
मेरी तकलीफ ऐसी कोई बात नहीं,
तेरी भक्ति से ही पहचान हैं मेरी
वरना मेरी कोई औकात नही।
हैप्पी शिवरात्रि
यह भी पढ़ें :-
शिव कृपा अध्यात्मिक कहानी":

प्रेरणादायक अनमोल विचार जरुर पढ़े।

मोटिवेशनल कोट्स , महान अनमोल विचार।

कभी हार नहीं मानेंगे। प्रेरणादायक महान लोगों की जीवनी।

Post a Comment

1. कमेंट बॉक्स में किसी भी प्रकार की लिंक ना पेस्ट करें।
2. कमेंट में गलत शब्दों का प्रयोग ना करें।

Previous Post Next Post