Valentine day Shayari - वेलेंटाइन डे शायरी

Valentine day Shayari | वेलेंटाइन डे शायरी

1. आपके आने से ज़िन्दगी कितनी खूबसूरत है
दिल में बसी है जो वो आपकी ही सूरत है
दूर जाना नही हम से कभी भूलकर भी
हमे हर कदम पर सिर्फ आपकी ज़रूरत है |
Valentine-day-Shayari
2. कुछ सोचु तो तेरा ही ख्याल आता हैं
कुछ बोलू तो तेरा नाम आता हैं।
कब तक मैं छुपाऊँ अपने दिल की बात
तेरी हर एक अदा पे हमे प्यार आता हैं।


Romantic Valentine's day Shayari

3. मेरी बस एक तमन्ना थी जो हसरत बन गयी,
कभी तुमसे दोस्ती थी अब मोहब्बत बन गयी,
कुछ इस तरह शामिल हुए तुम ज़िन्दगी में की,
सिर्फ तुझे ही सोचते रहना मेरी आदत बन गयी।


4. प्यार की आंच से तोह पत्थर भी पिघल जाता हैं…
सच्चे दिल से साथ दे तो नसीब भी बदल जाता हैं।
प्यार की राहों पर अगर मिल जाये सच्चा हमसफ़र,
तो प्यार वो एहसास है जिससे हर इंसान संभल जाता हैं।

Happy Valentines day My Life

6.  मेरी दीवानगी की कोई हद नही
तेरी सूरत के सिवा कुछ याद नही।
मैं हुँ फूल तेरे गुलशन का
तेरे सिवा मुझ पे किसी का हक़ नही।

7. वैलेंटाइन 2020 (Valentine Day 2020) आने वाला है। कई लड़के इस साल अपने आप को सिंगल नहीं रखना चाहते। वो चाहते हैं कि उनके लिए यह खास दिन हैप्पी वैलेटाइन डे।

Happy Valentines day Shayari in Hindi

8. क्या कहूं, इतना खूबसूरत चेहरा है
तुम्हारा, ये दिल तो बस दीवाना है तुम्हारा।
सब कहते हैं चांद का टुकड़ा तुम्हें
मुझे लगता है चांद भी टुकड़ा है तुम्हारा।

Read More :- तनाव मुक्त रहने के बेस्ट उपाय।

9. दिल की आवाज को इजहार कहते हैं,
झुकी निगाहों को इजहार कहते हैं,
सिर्फ पाने का नाम इश्क नहीं,
कुछ खोने को भी प्यार कहते हैं।

Happy Valentines day Week

10. हर शाम किसी के लिए सुहानी नहीं होती
हर प्यार के पीछे कोई कहानी नहीं होती।
कुछ तो असर होता है दो आत्माओं के मिलन का
वर्ना गोरी राधा, सांवले कान्हा की दीवानी न होती।।


11.  तुम्हारे नाम को होठों पर सजाया है मैने
तुम्हारी रूह को अपने दिल में बसाया है मैने।
दुनिया आपको ढूंढते हो जाएगी पागल
दिल के ऐसे कोने में छुपाया है मैने।।

हैप्पी वेलेंटाइन डे शायरी

12. जिंदगी से नफरत किसे होती है
मरने की चाहत किसे होती है
प्यार भी एक इत्तेफाक होता है
वरना आंसुओं से मोहब्बत किसे होती है


13. मेरा नाम बोल के सोया करो
खिड़की खोल के तकिया मोड़ के सोया करो
हम भी आएंगे तुम्हारे खयालों में
इसलिए थोड़ी जगह छोड़ के सोया करो

Happy Valentines day

14. हमने भी किसी से प्यार किया था
हाथों में फूल लेकर इंतजार किया था
भूल उनकी नहीं भूल तो हमारी थी
क्योंकि उन्होंने नहीं, हमने उनसे प्यार किया था


15. आग दिल में लगी जब वो खफा हुए
महसूस हुआ तब, जब वो खुदा हुए
करके वफा कुछ दे न सके वो
पर बहुत कुछ दे गए जब वो बेवफा हुए

14 February SMS 

16. इस दिल का कहा मानूं एक काम कर दो
एक बेनाम सी मोहब्बत मेरे नाम कर दो
मेरी जात पर फकत इतना एहसान कर दो
किसी दिन सुबह मिलो और शाम कर दो

14 February Shayari

17. तेरे इश्क ने दिया सुकून इतना
कि तेरे बाद कोई अच्छा न लगे
तुझे करनी है बेवफाई तो इस अदा से कर
कि तेरे बाद कोई बेवफा न लगे।

Valentine Day Shayari For Husband

18. न मुझे Valentine Week का इंतज़ार है
ना ही Valentine Day का,
मुझे तो हमारी Wedding Day का इंतज़ार है
जिस दिन तुम तुम्हारे पैरो से
कलश गिरा के मेरे घर में कदम रखोगी।

Valentine day Shayari For Girlfriend

19. तेरी पहली मुलाकात जिन्दगी में एक बहार लाई थी,
हर आईने में तेरी तस्वीर मुझे नजर आई थी,
लोग कहते हैं प्यार में नींद उड़ जाती है,
हमने तो नींदों में ही प्यार की दुनिया बनाई थी..!!

Funny Valentine day Shayari

20.  कभी हंसाता है ये प्यार,
कभी रुलाता है ये प्यार,
हर पल की याद दिलाता है ये प्यार.
चाहो या न चाहो पर आपके होने का
एहसास दिलाता है ये प्यार ||

21. अजीब सी खुशी है आप में,
की हम आप के ख्यालों में खोए रहते हैं,
ये सोच कर के आप ख्वाबों में आओगे,
हम दिन में भी सोए रहते हैं
Happy Valentine Day

22. लफ़्जों में क्या तारीफ करूं आपकी,
आप लफ़्जों में कैसे समा पाओगे,
जब लोग हमारे प्यार के बारे में पूछेंगे,
मेरी आंखों में जानेमन सिर्फ आप नजर आओगे।
Happy Valentine Day

यह भी पढ़ें :- 
पंजाबी दर्द भरी शायरी ( Sad Shayari in Punjabi )

Happy Valentines Quotes

23. कागज भी हमारे पास है,
कलम भी हमारे पास है,
लिखूं तो क्या लिखूं जनाब,
ये दिल तो आपके पास है।
Happy Valentine Day

24. तड़प उठते हैं, उन्हें याद करके,
जो गए है, हमे बर्बाद करके,
अब तो इतना ही ताल्लुक रह गया है
कि रो लेते हैं, बस उन्हें याद करके
Happy Valentine Day

25. होती नहीं है मोहब्बत सूरत से
मोहब्बत तो दिल से होती है
सूरत उनकी खुद-ब-खुद लगती है प्यारी
कदर जिनकी दिल में होती है
Happy Valentine Day

Happy Valentines day

26.  एक अजनबी से मुझे इतना प्यार क्यों है
इनकार करने पर चाहत का इकरार क्यों है
उसे पाना नहीं मेरी तक़दीर में शायद
फिर उसी मोड़ पर उसी का इंतजार क्यों है
Happy Valentine Day

27. चले गए है दूर कुछ पल के लिए,
मगर करीब है हर पल के लिए,
कैसे भूल पाएंगे आपको एक पल के लिए,
जब हो चूका है प्यार उम्र भर के लिए।
Happy Valentine Day

यह भी पढ़ें :- 
Valentine day Special Songs Lyrics

28. आपके आने से ज़िंदगी कितनी खूबसूरत है,
दिल में बसी है जो वो आपकी ही सूरत है,
दूर जाना नहीं हमसे कभी भूलकर भी,
हमें हर कदम पर आपकी ज़रूरत है।
Happy Valentine Day

29. कहते है प्यार और ज़हर में कोई फरक नहीं होता है,
ज़हर पीने के बाद लोग मर जाते है और
प्यार करने के बाद लोग जी नहीं पाते हैं।
Happy Valentine Day

Happy Valentines Quotes in Hindi

30. आप खुद नहीं जानती आप कितनी प्यारी हो,
जान हो हमारी पर जान से प्यारी हो,
दूरियों के होने से कोई फ़र्क नहीं पड़ता,
आप कल भी हमारी थी और आज भी हमारी हो।
Happy Valentine Day

31. हमे जरूरत नहीं किसी अलफ़ाज़ की प्यार तो चीज़ है बस एहसास की पास होते आप तो मंज़र कुछ और ही होता लेकिन दूर से खबर है हमे आपकी हर धड़कन की।

32. कितना अजीब अपनी ज़िन्दगी का सफर निकला, सारे जहाँ का दर्द अपना मुक़द्दर निकला, जिसके नाम अपनी ज़िन्दगी का हर लम्हा कर दिया, अफ़सोस वही हमारी चाहत से बेखबर निकला!!

Happy Valentine day My Sweet 

33. "वफ़ा का लाज हम वफा से निभायेगें !
चाहत के दीप हम आँखों से जलाएंगे!
कभी जो गुजरना हो तुम्हें दूसरे रास्तों से!
हम फूल बनकर तेरी राहों में बिखर जायेंगे!

Funny Valentine day Shayari

34. "वेलेंटाइन तो बच्चे मनाते हैं, अपनी वाली तो डायरेक्ट करवा चौथ मनाएगी"...ऐसे स्टेटस डालने वाले लोग गूगल पे 'How To Impress Indian Girl' जैसेआर्टिकल सर्च करते हैं Valentine Day Quotes In Hindi

Happy Valentines Quotes

35.  क्यों सोचती हो कभी मिलने आऊंगा आपसे में।
जरा दिल से पूछो कभी दूर हुआ है मुझसे वो।।
Today's Spacial Valentine Day Shayari


36. मुझे उल्टे इश्क़ की तलाश है..

जो शुरू नफ़रत से हो और खत्म प्यार पे

है कोई मुझसे नफरत करने वाली...?


37.  ठंडा मौसम, हल्की बारिश, हाथों में तुम्हारा हाथ था...
चन्द कदम हम साथ चले थे आँख खुली तो ख्वाब था।।


काश कोई ऐसी Beautiful💋💋 लड़की हो
जो मुझसे कहे कि😟

 "रिप्लाई देते हो या काटू नस"💉
 उफ्फ़ ये मेरे महंगे  महंगे सपने🙈
Read More :- 
Best Friendship Shayari Collection

100+ हिन्दी शायरी कलेक्शन।

Punjabi Status ( पंजाबी स्टेट्स )

Post a Comment

1. कमेंट बॉक्स में किसी भी प्रकार की लिंक ना पेस्ट करें।
2. कमेंट में गलत शब्दों का प्रयोग ना करें।

Previous Post Next Post