Good Morning Status || Good Morning Shayari
(1 )चील की ऊँची उड़ान देखकर चिड़ियाकभी उदास नही होती
वो अपने आस्तित्व में मस्त रहती है
मगर इंसान, इंसान की ऊँची उड़ान देखकर
बहुत जल्दी चिंता में आ जाते हैं
तुलना से बचें और खुश रहें।
(2) विचारों की खूबसूरती
कही से भी मिले चुरा लो...!
क्योंकि चेहरे की खूबसूरती
तो उमर के साथ बदल जाती है...!
(3)अपनापन, परवाह, आदर और थोड़ा
समय यह वो दौलत है
जो हमारे अपने हमसे चाहते है।
(4)मगर विचारों की खूबसूरती
हमेशा दिलो मे अमर रहती है...!!
Good Morning Jokes
(5)अपनी खुद की गलती पर हँसना आपकी उम्रबढ़ा सकता है - चाणक्य
अपनी पत्नी की गलतियों पर हँसना अपकी उम्र
घटा सकता है - चाणक्य का रिश्तेदार
यह भी पढ़ें 👇
दोस्तों के लिए शायरी | Friendship Shayari
Sad Shayari Collection|Best Sad Shayari
तनाव मुक्त रहने के अचूक उपाय
(6 )'समय अच्छा' हो तो आपकी* *गलती भी मजाक लगती है,
और समय ख़राब' हो तो आपकी* *मजाक भी गलती बन जाती है !!"
झुको उतना जितना सही हो।
बेवजह झुकना दूसरों के अहम् को बढ़ावा देता है।।
Good Morning Status
(7) हौसला वो ना रखें ,जो हौसलो को बदल दे।
बल्कि
हौसला वो रखें जो ,
जो हालातों को बदल दे।
(8)जब कोई “हाथ” और “साथ”
दोनों ही छोड़ देता है,
तब “कुदरत” कोई न कोई
उंगली पकड़ने वाला भेज देता है,
इसी का नाम “जिदंगी” है...!!
मुस्कुरा कर चलते रहिए..!!
गुड मॉर्निंग शायरी
(9)कहीं हर ज़िद पूरी,कहीं ज़रूरत भी अधूरी,
कहीं सुगंध भी नही,
कहीं पूरा जीवन
कस्तूरी...
(10)"अहंकार" की "काली" "चादर"
इंसान की सारी खूबियों को ढक देती है ll
Good Morning Love Shayari
(11 )अगर मरने के बाद भी जीना चाहते हो तोएक काम जरूर करना
पढ़ने लायक कुछ लिख जाना
या लिखने लायक कुछ कर जाना।
Good Morning Status in Hindi
(12) उम्र गुजर रही है, तराजू के काटे को संभालने में,कभी फर्ज भारी होते है, तो कभी अरमान !
(13 )रिश्तों की माला जब टुटती है. तो दोबारा जोड़ने से छोटी हो ही जाती है.!!!
क्योंकि कुछ जज्बात के मोती बिखर ही जाते हैं.!!!
इसलिए रिश्तों को ठंड लगने का खतरा हो तो गर्माहट के लिए कुछ देर खामोशी की शॉल ओढ़ लें.!!
(14)भगवान ने सभी को धनुष के आकार के होंठ दिये है।
मगर इनसे शब्दों के बाण ऐसे छोड़िये।
जो सामने वाले के दिल को छू जाये।
ना की दिल को छेद जाये।
(15 )दूसरों को समझना बुद्धिमानी है
खुद को समझना असली ज्ञान है
दूसरों को काबू करना बल है
और खुद को काबू करना
वास्तविक शक्ति है।
Mother Father Good Morning Shayari
(16)माँ बाप के साथ आपका सुलूक वो निबंध है.जिसे आप लिखते हैं। और
आपकी संतान।
आपको पढ़कर सुनाती है।।
Good Morning Shayari in Hindi
(17)जन्म के रिश्ते...ईश्वर का प्रसाद जैसे हैंलेकिन खुद के बनाये रिश्ते।
आपकी पूँजी हैं
सहेज कर रखिये।।
(18 )कर्तव्य ही ऐसा आदर्श है जो कभी धोखा नहीं दे सकता।
और
धैर्य ही एक ऐसा कड़वा पौधा है जिस पर फल हमेशा मीठे आते हैं।
Good Morning SMS
(19) फूंक मारकर हम दिए को बुझा सकते है पर अगरबत्ती को नहीं,क्योंकि जो महकता है उसे कौन बुझा सकता है...और जो जलता है वह खुद बुझ जाता है।
Good Morning SMS in Hindi
(20 )तसवीरें लेना भी जरूरी है जिंदगी में साहबआईने गुजरा हुआ वक्त नही बताया करते।।
(21)👌🏻 क्या खूब लिखा है किसी ने*
"समझ नही आता जिंदगी तेरा फैसला"
"एक तरफ तू कहती है"
"सबर का फल मिठा होता है"
"और दूसरी तरफ कहती है"
"वक्त किसी का इंतजार नही करता"!👌🏻
Good Morning Shayari
(22 )तू छोड़ दे कोशिशेंइन्सानों को पहचानने की,
यहाँ जरुरतों के हिसाब से
सब बदलते नकाब हैं,
अपने गुनाहों पर सौ पर्दे डालकर.
हर शख़्स कहता है-
"साला जमाना बड़ा ख़राब है।"
(23) ताकत की जरुरत
तभी होती है..,
जब कुछ
बुरा करना हो..,
वरना
दुनिया में सब कुछ
पाने के लिए
प्रेम ही काफी है...,
(24)अनुमान गलत हो सकता है लेकिन
अनुभव कभी गलत नहीं होता
क्योंकि अनुमान हमारे जीवन की
कल्पना होती है परंतु
अनुभव जीवन की सीख होती है
(25)ज़मीन और मुक़द्दर की
एक ही फितरत है,
जो भी बोया है,
वो निकलना तय है,
धोखा अगर तुमने भी दिया है
तो मिलना तय है।
(26)आप रोशनी थे आपको फैलते ही जाना था
वो बुझ गए जो समझते रहे चिराग़ खुद को!!
(27) बाहर की चुनौतियों से नहीं
हम अपने अंदर आत्मविश्वास की
कमी के कारण असफल होते है।
(28)अपने जीवन में सफल होने के लिए
उन समस्याओं को भूल जाइए
जिनका आपने सामना किया
लेकिन उन समस्याओं से
मिलने वाली सीख को मत भूलिए।
यह भी पढ़ें 👇
पंजाबी स्टेट्स | Punjabi Status
बेस्ट हिन्दी शायरी | Best Hindi Shayari Collection
Good Morning Status Collection
(29) जब हिम्मत की जौलानी हैतो पत्थर भी पानी है
और जान भी एक दिन जानी है
फिर तुझको क्यों हैरानी है
उठ बांध कमर क्यों डरता है
फिर देख खुदा क्या करता है।
(30) ऊंचाइयों पर वो ही पहुँचते हैं
जो "प्रतिशोध" के बजाय
परिवर्तन की सोच रखते हैं।
(31)हर मर्ज का इलाज,
नहीं है दवाखाने में!
कुछ दर्द चले जाते हैं,
परिवार और दोस्तों के साथ
*मुस्कराने में!!*
(32)सुबह का उजाला सदा आपके साथ हो,
हर दिन हर पल आपके लिए खास हो,
दिल से दुआ निकलती है आपके लिए,
सारी खुशियां आपके पास हो!!
Good Morning SMS , Shayari
(34 )नेक इंसान बनने के लिए .उतनी ही कोशिश करो ,
जितना खूबसूरत दिखने .
के लिए करते हो ..
्
(35)“दु:ख” और “तकलीफ”*रब का बनाया हुआ वह इल्म है l*
*जिसमे आपकी काबलियत और भरोसे को परखा जाता है
(36)*रिश्ते मन से बनते है बातों से नही,*
*कुछ लोग बहुत सी बातो के बाद भी अपने नही होते*
*और कुछ शांत रहकर भी अपने बन जाते है ...*
(37)*रिश्ता होने से रिश्ता नहीं बनता,*
*रिश्ता निभाने से रिश्ता बनता है।*
*"दिमाग"से बनाये हुए "रिश्ते"*
*बाजार तक चलते है,,,!* *और*
*"दिल" से बनाये "रिश्ते"*
*आखरी सांस तक चलते है,!!*
(38)बडी बडी बातें करने वालें
बातों में ही रह जातें हैं।
और हलके से मुस्कुराने वालें
बहुत कुछ कह जातें हैं!!
गुड मॉर्निंग शायरी
(39) *हार से मत घबराओ*क्योकि*
*जो सब कुछ हार
*जाता है उसके पास
*जीतने के अलावा
*कुछ नही बचता।।
(40)*सुगन्ध के बिना पुष्प , तृप्ति के बिना प्राप्ति , ध्येय के बिना कर्म प्रसन्नता के बिना जीवन व्यर्थ है।
‼ *आपका दिन शुभ हो* ‼
(41)*यूँ तो कन्यादान और रक्तदान* *आज के जमाने मे सर्वश्रेष्ठ है
मगर
आने वाले समय में...
रिश्तों को बचाने के
लिए " वक्त दान "
अपनों के लिए सबसे
कीमती दान होगा ..
(42)अपनी 'ज़िंदगी' मे हर किसी को 'अहमियत' दीजिये..." क्योकी जो 'अच्छे' होंगे वो 'साथ' देंगे... और जो 'बुरे' होंगे वो 'सबक' देंगे।
(43)सादगी सर्वोत्तम सुन्दरता है,
क्षमा अतुलनीय बल है,
नम्रता सर्वश्रेष्ठ गुण है
एवं मैत्री सर्वोत्कृष्ट संबंध है।।
(44) 🌺नेक लोगों की संगत से
हमेशा भलाई ही मिलती हे,
क्योंकि....
हवा जब फूलो से गुज़रती हे,
तो वो भी खुश्बुदार हो जाती हे.🌺
यह भी पढ़ें :-
महाकाल की शायरी , भोलेनाथ की शायरियां।
Inspirational Quotes in Hindi
मोटिवेशनल कोट्स हिन्दी में | Motivational Quotes
कभी हार नहीं मानेंगे मोटिवेशनल जीवनी
Rich Dad Poor Dad Story in Hindi
Post a Comment
1. कमेंट बॉक्स में किसी भी प्रकार की लिंक ना पेस्ट करें।
2. कमेंट में गलत शब्दों का प्रयोग ना करें।