आईपीएल के इतिहास में किसी भी स्पिनर का कब तक का सबहस बेहतरीन प्रदर्शन है। इस प्रदर्शन के बाद चारों ओर Chainaman Blowing की ही बात हो रही है। कुलदीप यादव भारत के पहले चाइनामैन गेंदबाज हैं। कुलदीप यादव की सफलता के कारण कई लोग यह जानना चाहते है कि ये चाइनामैन गेंदबाजी क्या होती हैं। इसे लेकर लोग गूगल पर सर्च कर रहे हैं। Twitter , Facebook , Instagram हर जगह ये सवाल पूछे जा रहे हैं कि ये चाइनामैन क्या है।
क्या होती है चाइनामैन गेंदबाजी
इसके पीछे क्या कहानी है
Chainaman Blowing के बारे में जानने के पहले ्, हमें एक कहानी जाननी होगी। एक किक्रेटर थे , उनका नाम एलिस अचोंग था। वह वेस्टइंडीज की तरफ़ से खेलते थे। वह चीनी मूल के थे। उनकी खासियत यह थी कि वो थे तो बाएं हाथ के स्पिनर लेकिन उनकी गेंद दांए हाथ के बल्लेबाज के आॅफ से लेग की तरफ को स्पिन होती थी। यह वाक्य 1933 का है जब इग्लैइं और वेस्टइंडीज के बीच मैच खेला जा रहा था। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच ओल्ड ट्रैफर्ड में मैच चल रहा था।
एलिस आचोंग ने अपनी इसी तरह की एक गेंद पर इंग्लैंड के बल्लेबाज वाल्टर रोबिन्स को स्टंप आउट करा दिया। कहा जाता है कि जब रोबिन्स आऊट हो कर पैवेलियन लौट रहे तो उन्होंने कहा " Boldy Chainaman ने क्या चकमा दिया " तब से यह चाइनामैन शब्द किक्रेट से जुड़ गया और बाएं हाथ से दांए हाथ के बल्लेबाज को लेग स्पिन कराने वाले गेंदबाजों को चाइनामैन कहा जाने लगा। एलिस अचोंग दुनिया के सबसे पहले चाइनामैन गेंदबाज थे।
क्यो खास होते हैं चाइनामैन गेंदबाज
वैसे दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज चार्ली बक लेवलिन ने यह दावा किया कि सबके पहले इस तरह की गेंदबाजी उन्होंने की थी। दुनिया मे बहुत कम Chainaman Blower's हुए हैं। इसलिए चाइनामैन गेंदबाज खास हो जातें हैं। चक फ्लीटवुड स्मिथ , पाल एडम्स , ब्रैड हॉग , डेव मुहम्मद , अब तक के चाइनामैन गेंदबाज हुए हैं। वेस्टइंडीज के महान आलराउंडर गैरी सोबर्स कभी कभार ऐसी गेंदबाजी करते थे।
कुलदीप यादव कुदरती चाइनामैन गेंदबाज हैं
कुलदीप यादव भारत के पहले चाइनामैन गेंदबाज हैं। कुलदीप यादव ने कभी भी ऐसी गेंदबाजी की कोई प्रैक्टिस नहीं की। उन्होंने जब से गेंदबाजी शुरू की है। तब से स्वाभाविक रूप से ऐसे ही गेंदबाजी करते हैं। कुलदीप अब इस में काफी माहिर हो चुके है। उन्होंने अपने डेब्यू मैच में आस्ट्रेलिया के खिलाफ बहुत शानदार प्रदर्शन किया था। कुछ समय बाद आस्ट्रेलिया के खिलाफ ईडन गार्डन में वन-डे श्रृंखला में हैट्रिक भी ली थी। सचिन तेंदुलकर प्रैक्टिस के दौरान जब कुलदीप की गेंद पर आउट हुए तो सब हक्के बक्के रह गए।
ये हैं वो गेंदबाज जो इस कला में माहिर रहें हैं
यह भी पढ़ें :-
Post a Comment
1. कमेंट बॉक्स में किसी भी प्रकार की लिंक ना पेस्ट करें।
2. कमेंट में गलत शब्दों का प्रयोग ना करें।