IPL Team मालिक पैसा कैसे कमाते हैं
जैसा कि आप सब जानते हैं कि IPL 11 शुरू हो चुका है। IPL को दुनिया की महगी लीन मे से एक माना जाता है। इस का क्रेेेज़ पूरी दुनिया में किसी भी क्रिकेट इवेंट्स से बहुत ज्यादा है। आईपीएल में पैसों की बारिश होती है। इसलिए लोकल क्रिकेटर के साथ साथ विदेशी खिलाड़ी भी काफी उत्साहित नजर आते हैं। आईपीएल के स्टारडम का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि खलाड़ी अपने देश के लिए इंटरनेशनल मैचों को छोड़कर IPL खेलने भारत आते हैं।
आईपीएल पूरे चरम पर है। IPL Match के दौरान पूूूरा स्टेडियम खचाखच भरा होता है। पर क्या आप को पता हैं कि जो IPL Team Owners है , वो पैसा कैसे कमाते हैं। अगर आप नहीं जानते हैं तो आज हम आपको स्टेप बाय स्टेप बताएंगेे कि IPL team owners पूरे एक सीजन मे कितना पैसा कमाते है और किस किस तारीको से ये IPL Team Owners पैसा कमाते है।
हमारी पिछली पोस्ट पढने के लिए नीचे किल्क करेआईपीएल मैचो का स्थान और टाईम टेबल जाने
बिना इंटरनेट और वाईफाई कनेक्शन के लाइव मैच कैसे देखे।
क्रिकेट के कुछ अजब गजब रिकॉर्ड जाने
IPL Team Owners पर कैसे होती है पैसों की बारिश
Sponsors :- अगर बात की जाये IPL Team Owners के Major Source of Income की बात करे तो वो है। Sponsors , खिलाड़ी जो भी जर्सी पहनते हैं। उस पर अलग अलग कंपनी के नाम लिखे होते हैं। इसके साथ ही मैदान पर भी कई कंपनियों के बैनर लगे होते हैं। और भी कई तरह से कई कंंपनियो के प्रचार मैैैदान पर होते हैं। ये IPL
Team Owners के Major Source हैै इनकम केे। इनसे टीम मालिकों को बहुत फायदा होता है। इनसे उनको बहुत पैसा मिलता है।
Ground Stall :- जिस भी मैदान पर मैच होता है। उदाहरण के लिए अगर मुम्बई के वानखेडे स्टेडियम में मैच
है और वानखेड़े स्टेडियम होम ग्राउंड है Mumbai Indians का तो जो भी स्टाल लगेगा उस ग्राउन्ड पर उस स्टाल का पैसा भी Mumbai Indians के टीम मालिक के पास जायेगा।
Ground Ads :- आप ने देखा होगा चौका लगने पर जब गेंद जाती है तो बाउंड्री पर पूरे गोले मे विज्ञापन लगे होते है और पूरे मैदान पर बड़ेें बडें बैनर लगे होते है। आईपीएल टीम मालिकों को इस विज्ञापन से भी अच्छी खासी कमाई होती है। इन कुछ तरीकों से IPL Team Owners करोडों रुपये कमाते हैं।
दोस्तों आपको ये जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं अगर आपको भी कोई ऐसा तरीका पता है जिससे ये आईपीएल के मालिक पैसा कमाते हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।
आईपीएल मैचों की टिकट कैसे बुक करें किल्क कर जाने।
Read More :-
Cricket Ke Kuch Ajab-Gajab Records Jo Aap nhi Jante
बिना इंटरनेट और वाईफाई कनेक्शन के लाइव क्रिकेट मैच कैसे देखे।
नौकरी ढूंढने के लिए बेस्ट 7 ऐप
Top 10 आसानी से मिलने वाली सरकारी नौकरी।
Whatsapp के सिक्रेट फीचर्स जो आप नही जानते।
Post a Comment
1. कमेंट बॉक्स में किसी भी प्रकार की लिंक ना पेस्ट करें।
2. कमेंट में गलत शब्दों का प्रयोग ना करें।