Android Phone Ke Screct Codes
एंड्रॉयड फोन के सीक्रेट कोडस
आज मैं आपको Android फोन है उसे ऐसे सीक्रेट कोड के बारे में बताने जा रहा हूं जिसे जानकर आप अपने एंड्रॉयड फोन के बहुत से गुप्त जानकारियों को जान सकेंगे आप अपने फोन के बारे में बहुत ही गुप्त सूचनाएं पा सकेंगे इन फोटो को जानकर आप अपने एंड्रॉयड फोन के पूरी इंफॉर्मेशन को जान सकेंगे।
1. *#*2664#*#* इस कोड से आप अपने फोन की टच स्क्रीन का टेस्ट कर सकते हैं। कि आप के फोन का टचस्क्रीन सहीं से काम कर रहा है की नहीं।
2. *#21# इस कोड से आप जान सकते हैं कि आप के फोन के मैसेज , Call और डाटा को कही दूसरी जगह Divert तो नहीं किया जा रहा है।
3. *2767*3855#. इस कोड को डायल करने से आप से आप का फोन रिसेट हो जायेगा। आप के फोन की मैमोरी डिलीट हो जायेगी। इस कोड का यूज जरूरत पड़ने पर ही करें। नही तो आप के फोन का सारा डाटा डिलीट हो जायेगा।
4. *#*4636#*#* इस कोड से आप फोन की पूरी जानकारी पा सकते है। जैसे फोन की बैटरी , फोन का Model , Android , WiFi के साथ एप यूजेज सहित कई और जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
5. *#*#0842#*#* इस कोड की मदद से फोन का Vibration टेस्ट किया जाता हैं।
6. *#*#34971539#*#* यह कोड फोन के कैमरे की जानकारी देता है।
7. *#62# कई बार आप का फोन No- Answer या No - Service बोलता है। ऐसे मे इस कोड को अपने फोन में डायल कर सकते हैं। इस कोड की मदद से आप जान सकते हैं कि आप फोन किसी दूसरे नंबर पर Redict तो नहीं किया गया है।
8. *43# इस कोड की मदद से आप अपने फोन में कॉल वेटिंग सर्विस चालू कर सकते हैं। वही #43# डायल कर के इसे बंद भी कर सकते हैं।
9. ##002# इस कोड की मदद से आप Android फोन के सभी फॉरवार्डिंग को डिएक्टिवेट कर सकते हैं। अगर आप को लगता है कि आप का Calls कही Divert हो रही हैं तो आप इस कोड का यूज कर सकते हैं।
10. *#06# इस कोड आप अपने फोन का IMEI नंबर को जान सकते हैं या कोड हर फोन में अलग अलग होता है इस कोड से आपके फोन को ट्रेस किया जा सकता है। पुलिस आपके फोन को इसी आईएमईआई नंबर से ट्रेस करती हैं।
11. *#3282*72336*# ये कोड आपको डाटा यूजज की जानकारी देते हैं।
12. *#12580*369* ये कोड फोन के Hardware और Software की जानकारी देते हैं।
13. *#*#273283*255*663282*#*#* सभी Media Files का बैकअप बनाने के लिए इस कोड का यूज किया जाता हैं।
14. *#*#232339@*#* ये कोड WLAN Test के लिए इस्तेमाल किया जाता हैं।
15. *#*#1472365 ये कोड Quick GPS के लिए होता है।
16. *#*#232338#*#* ये कोड WiFi Mac Address देखने के लिए।
17. *#*3264#*#* Ram Version देखने के लिए।
18. *#0782# Real Time Test Check करने के लिए।
19. *#0589# Light Sensor Test करने के लिए।
20. *#7353# Quick Test Menu चैक करने के लिए।
ये मैने आप को Android Phone के Top 20 Codes बताये है। ये कोडस सभी Android Device पर काम करते हैं। इन Codes को सावधानी के साथ यूज करें। ताकि आप को कोई परेशानी ना हो। इन Codes के इस्तेमाल से आप के फोन Serious Changes होते है। इन कोडस से आप अपने Android Phone के बारे मे वो जानकारी पा सकते है। जिनके बारे मे आप को शायद ना पता हो।
ये भी पढे़ :-
Digital Locker Kya hai Aur Isme Apne Aadhaar Card Ko kaise Rakhe
Paid Apps Ko Free Me Kaise Download Kre
Post a Comment
1. कमेंट बॉक्स में किसी भी प्रकार की लिंक ना पेस्ट करें।
2. कमेंट में गलत शब्दों का प्रयोग ना करें।