Phone Se Delete Hue Photos Ko Recover Kaise kre


Delete-hue-photos-ko-recover-kaise-kre


तो कभी डाटा ट्रांसफर करते वक्त भी फोटोस डिलीट हो जाती हैं कई बार हम अपना स्मार्टफोन बच्चों को खेलने के लिए दे देते हैं और बच्चे गलती से उस में पड़ी हुई सारी फोटोस को डिलीट कर देते हैं उससे कई लोगों ने इस बारे में पूछा कि हम अपने डिलीट हुए फोटोस को कैसे रिकवर कर सकते हैं इसलिए आज मैंने इस पर यह यह पोस्ट लिखी है आज मैं आपको एक ऐसे एप्स के बारे में बताने जा रहा हूं जिसकी मदद से आप अपने डिलीट हुए फोटोस को रिकवर कर सकते हैं।

Delete Hue Photos Ko Recover Kaise 

Kre

डिलीट हुए फोटो को रिकवर करने के लिए सबसे पहले आपको प्ले स्टोर में जाना होगा वहां से आपको Disk Digger Photo Recovery नाम का ऐप डाउनलोड करना पड़ेगा।

                        Download App   

यह ऐप आप ऊपर दिए गए लिंक से भी डाउनलोड कर सकते हैं ऐप को डाउनलोड करने के बाद अपने फोन में इंस्टॉल कर लें। install करने के बाद Start Basic Photo Scan पर किल्क करना है।


यहा किल्क करने के बाद यह एप्स आप से आप के फोन के अनदर की Photos को Access करने के लिए Permission मागेगा। इसे आप को Allow कर देना है।


Allow करने के बाद ये एप्स आप के सभी Photos को Scan करने लगेगा। आप के जितनी भी Photos थी। ये सभी को Scan कर लेगा। सभी Photos को Scan करने मे थोड़ा समय लग सकता है।  जैसे जैसे आप की फोटो Scan होती जायेगी । आप की फीटो आपके सामने आती जायेगी।



तो दोस्तों इस तरह आप किसी भी पुरानी फोटो को वापस अपने फोन में पा सकते हैं । जो आप से डिलीट हो चुकी हैं यह बहुत ही आसान तरीका है अपनी पुरानी और Phone से Delete हुए फोटोस को वापस पाने का अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें उन्हें भी इस एप की जरूरत पड़ सकती है अगर आपको इस पोस्ट से संबंधित कोई भी प्रॉब्लम आती है या अपनी फोटो को रिकवरी करने  मे आपको कोई प्रॉब्लम आ रही है तो आप मुझे कमेंट करके भी पूछ सकते हैं मैं आपकी पूरी हेल्प करुंगा।।

ये भी पढ़े :-

Google Ke Kuch Mazedaar Android Apps

Aamir banne Ka Solid Idea

Ek Accha Laptop Kaise Karide

Apni Khud Ki Website Ya Blog bna Kr Paisa Kaise Kamaye

Post a Comment

1. कमेंट बॉक्स में किसी भी प्रकार की लिंक ना पेस्ट करें।
2. कमेंट में गलत शब्दों का प्रयोग ना करें।

Previous Post Next Post