Affiliate Marketing Program Se Paisa Kaise Kamaye

Affiliate-Marketing-Program-se-Paisa-kaise-kamaye


 इसे शुरू। करने मे कोई लागत नही लगती हैं। इसमें आप को कुछ Invest नही करना पड़ता हैं। इसमें आपको जिस कंपनी का Affiliate प्रोग्राम आप ज्वाइन करते हैं बस उसके प्रोडक्ट को सेल कराना होता है। किसी और का Products किसी और को Recommend करना है। चलिए विस्तार से जान लेते हैं आप Affiliate Marketing होता क्या है।

Affiliate Marketing Program Kya Hai

मैं आपको बहुत ही सिंपल भाषा में बताता हूं कि अफलेटेड मार्केटिंग क्या है जिससे आपको आसानी से समझ में आ जाएगा मान लीजिए कोई शॉप है मैं उस शॉप पर किसी बंदे को भेजता हूं कोई Product खरीदने के लिए और वह मेरे द्वारा भेजे जाने पर कोई प्रोडक्ट उस दुकान से खरीदता है तो दुकानदार मुझे कुछ Credit देगा क्योंकि उसकी जो सेल हुई है वह मेरे द्वारा भेजे गए व्यक्ति से हुई है तो इसमें मेरा कुछ ना कुछ कमीशन तो बनता ही है ठीक ऐसे ही आप जिस ई-कॉमर्स साइट Affiliate प्रोग्राम ज्वाइन करते हैं।

अगर आप उस कंपनी का कोई प्रोडक्ट सेल करवाते हैं। तो वह कंपनी आपको उस पर कुछ कमीशन देती है। यह कमीशन 2 पर्सेंट से 25% तक भी हो सकती है। कमीशन किस बेस पर दिया जाता हैं इसके बारे मे भी मैं आप को थोड़ा बता देता हूँ। ज्यादातर तो कमीशन Marjan पर ही Depend करते हैं। जो E-COMMERCE Website Products  सेल करते है। वो कमीशन कम देती हैं। कयोंकि उन्हें Marjan कम मिलता हैं। जो E-COMMERCE Website Service सेल करतीं है। वो ज्यादा Commission देतीं हैं।


Affiliate Marketing Se Aap Kitna Kma Sakte hai 


Affiliate Marketing से आप लाखों करोड़ों रुपये कमा सकते हैं। जी हा ये बिल्कुल सही है मै फेंक नहीं रहा हूं। मै आप को कुछ ऐसी वेबसाईट के नाम बता देता हूं। जो हर महीने लाखों करोड़ों रुपये Affiliate Marketing से कमाते हैं। Big Bazaar , Smartprix Gadgets360° ये कुछ ऐसी ही वेबसाइटस है जो हर महीने लाखों करोड़ों रुपए कमा रही हैं।

आपभी इन E-commerce Site's के Products की लिंक अपनी वेबसाईट या ब्लॉग पर शेयर करके अपने विजिटर्स को इन Products को Buy करने के लिए Recommend कर सकते है। इन Products को सेल कराने से आप को जो कमीशन मिलता हैं वो सीधा आप के बैंक अकाउंट मे भेज दिया जाता हैं। आप के कमीशन के पैसे बैंक अकाउंट मे Transfer करने के लिए कम से कम आप के Affiliate Program मे कम से कम 1000 रुपये होना जरूरी है।

Kis E-COMMERCE Website Ka Affiliate Program Join Kre


आप इंटरनेट से पैसा कमाने के लिए किसी भी E-COMMERCE Website का Affiliate Marketing Program Join कर सकते हैं। लगभग हर E-COMMERCE Website Affiliate Marketing Program मुहैया कराती हैं। ShopClues , Amezon , Flipkart , Myntra , eBay , Sanpdeal आप इनमे से किसी भी E-COMMERCE Website का Affiliate Programme Join कर सकते है।

 इन सब वेबसाईट की Service एक दूसरे से थोड़ी अलग है। अगर आप के पास कोई बेवसाइट या ब्लॉग है तो आप उससे Realted E-COMMERCE Website का Affiliate Program Join कर सकते है। आप ये जनना चाहते है कि इनमें से किसी वेबसाईट का Affiliate Programme Best है तो मै यही कहूंगा कि India मे जो सबसे बेस्ट Affiliate Marketing Program Available है।

 वो Amezon.in . Amezon की Affiliate Program Policy बहुत अच्छी है। जब आप अमेजन की बेवसाइट ओपन करेंगे तो आप को यहां बहुत सारी Veritas देखने को मिल जाती है। आप जिस भी Products की Recommendation करना चाहते है उसकी लिंक आप को आसानी से मिल जाती है। यहा आप को Health Sports , Electronic , Gadgets , Mobile phone , Mobile Assessee , Books , Gaming , Computer से सम्बंधित लिंक मिल जायेंगे।

Affiliate Marketing Links Kha Kha Share Kr sakte hai.

Affiliate Marketing लिंक्स को आप वैसे तो कही भी शेयर कर सकते है। मै आप को कछ ऐसे Platforms के बारे मे बताऊगं जहां आप अपने लिंक्स शेयर करके ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सकते है। 

अगर आप के पास Gadgets Review की वेबसाईट हैं तो ये सबसे अच्छा Platform है जहाँ आप अपने लिंक्स को शेयर करके बहुत अच्छा पैसा कमा सकते है। क्योंकि जब किसी भी आदमी को कोई Gadgets खरीदना होता है तो वह सबसे पहले उस के Review Check करता है।

जब वह आदमी आप की साईट पर किसी Gadgets का Review देखने आप की साईट पर आयेगा अगर उसे वह Product पसन्द आता है तो वह लगे हाथ आप के लिंक से उस Product को खरीद लेगा। Gadgets 360° , MySmartPrice , Smartprix ये कुछ ऐसी ही वेबसाईट है। जो Affiliate Marketing Program से लाखों रुपये कमाती है। 

अगर आप के पास ऐसी कोई वेबसाईट नही हैं तो कोई बात नहीं । वैसे भी ऐसी साईट हर कोई Manege नही कर सकता क्योंकि ऐसी वेबसाईट बनवाने में काफी खर्च आता है। अगर आप के पास Facebook Page है। जिस पर लाखों Followers है। तो आप इस Facebook Page पर लिंक्स शेयर करके अच्छा पैसा कमा सकते है।

Facebook Page Affiliate Link शेयर करके पैसे कमाने के लिए आप को बहुत मेहनत करना पडे़गा। आप को अपने Audience  / Visitors के साथ जुडना पडे़गा। उनके के साथ Products के Review Share करना पडे़गा। एक बार अगर आप की Audiences आप विश्वास कर लेती हैं। तो आप इससे अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

अगर आप के पास Facebook Page भी नहीं है तो भी कोई बात नही अगर आप के पास कोई ब्लॉग है तो आप उससे भी Affiliate से पैसा कमा सकते हैं।  आप जिस भी Topics पर ब्लॉग लिखते है। उस Topics से सम्बंधित Affiliate Link आप अपने ब्लॉग पर शेयर कर सकते है। जैसे मान लिजिए आप Motivation या Biography पर ब्लॉग लिखते हैं तो आप को ऐसी बहुत सी Books की Affiliate Link मिल जायेगी।

जिसे आप अपने Motivation या Biography पोस्ट के नीचे Mention कर सकते है। जब आप के विजिटर को आप की पोस्ट अच्छी लगेगी तो वह उस बुक को जरूर खरीदेगा। इस तरह अगर आप Tech Blogger या Technical Niche पर ब्लॉगिंग करते है तो आप Laptops , Phone ‌ , Camera MAC , Domain , Hosting , etc की Affiliate Link शेयर कर सकते है।



ये मैने आप को कुछ Famous Platform बताये जहां आप अपने Affiliate Link Share कर सकते है। इसके अलावा भी जहाँ आप का दिल करें वहां आप लिंक शेयर कर सकते है। बस आप के लिंक से Products buy होना चाहिये।

 इस पोस्ट मे मैने आप को ये तो बता दिया की आप अपने Affiliate Link कहा कहा शेयर कर के पैसा कमा सकते हैं। लिंक्स कैसे शेयर करना और इस के साथ किन किन बातो का ध्यान रखना है जिससे कि आप के विजिटर्स आप की साईट पर दुबारा विजिट करते रहे। अगर सच मे Affiliate Marketing Program मे Success होना चाहते है तो मेरी ये (नीचे) वाली पोस्ट जरूर पढें।

 क्योंकि इस पोस्ट मे मैंने आप सिर्फ ये बताया है कि आप को Affiliate Marketing से पैसा कमाने के लिए क्या क्या करना है। नीचे वाली पोस्ट मे मैंने आप को बताया है कि आप क्या क्या नहीं करना है। तो इस पोस्ट को जरूर पढे़। चलिये अब इस पोस्ट पर वापस लौटते हैं।

Kisi Bhi E-COMMERCE Website Ka Affiliate Marketing Program Kaise Join Kre

Affiliate Marketing Program Join करना बहुत आसान है। यहां मै आपको 2 तरीक़े बताऊगं जिससे आप Affiliate Marketing Program Join कर सकते है। सबसे पहला ये है कि आप जिस भी E-COMMERCE Website का Affiliate Program Join करना चाहते हैं। उस के आगे Affiliate लिख कर Google पर Search करे। जो सबसे पहली लिंक होगी उस पर आप किल्क कर के आप Affiliate Program Join कर सकते है।

दूसरा तरीका है आप उस वेबसाईट पर जा कर वेबसाईट के नीचे (Footer) Became an Affiliate पर किल्क करके आप Affiliate Program Join कर सकते हैं। मै नीचे आप को दो सबसे Famous Affiliate Program की लिंक दे रहा हूँ इस पर किल्क करके आप Direct Affiliate Program Join कर सकते है।

Amezon.in ka Affiliate Program Join krne ki Link :-  affiliate-program.amazon.in

Flipkart.com Ka Affiliate Program Join krne ki Link :-  affiliate.flipkart.com/

उम्मीद है दोस्तो आप को आप के सारे सवालों के जवाब मिल गये होगे। कि Affiliate Marketing Program क्या है। Affiliate Marketing से कितना पैसा कमाया जा सकता हैं और कैसे कमाया जा सकता है। आप Affiliate Marketing Program कैसे Join कर सकते हैं। अगर अभी भी आप के मन कोई और सवाल है तो आप कंमेंट करके पूछ सकते है।
ये भी पढ़ें :- 
Jiocoin Kya Hain , Puri Jaankari Hindi Me

Fix Deposit Krane Ke Faiyde Aur Nuksaan Jarur jane

Apne Smartphone Ko Jaldi Kharab Hone Se Kaise Bcaye

Post a Comment

1. कमेंट बॉक्स में किसी भी प्रकार की लिंक ना पेस्ट करें।
2. कमेंट में गलत शब्दों का प्रयोग ना करें।

Previous Post Next Post