Top 10 Ajab-Gajab Websites
इंटरनेट पर करोड़ों वेबसाइट है। और रोज हाजारो वेबसाइट्स तैयार हो रही है। इस वेबसाइट्स के महासागर से हम आप के लिए कुछ ऐसी वेबसाइट्स लाये है जो आप के बहुत ही काम की है। इन वेबसाइट्स के बारे में जानकर आप यही कहेंगे कि शायद इन वेबसाइट्स के बारे में आप को पहले से पता होता।
1. Worldometers.info
यहां एक ऐसी वेबसाइट है जिसके अंदर आप को दुनिया के विभिन्न प्रकार के डाटा रियल टाइम में दिखाया जाते हैं चाहे वह दुनिया भर का किसी भी चीज के बारे में कोई भी डाटा हो। इस वेबसाइट में सब कुछ बिल्कुल रियल टाइम में दिखाई देता है। जैसे हर सेकेंड में कितने बच्चों ने जन्म लिया , हर सेकेंड में कितने लोग मर रहे हैं कितना पैसा कहां कहां खर्च हो रहा है। हर सेकेंड कितने बाइक्स, कार बिक रहे हैं। यह वेबसाइट हर सेकेंड अपडेट होती है। यह हर डाटा टाइम टू टाइम दिखाता है।
2. FireEye Cyber Threat Map
यह वेबसाइट हैकिंग की जानकारी के लिए है। अगर आप हैकिंग में दिलचस्पी रखते हैं। तो यह वेबसाइट आप के लिए ही है। क्योंकि इस वेबसाइट पर हैकिंग से जुड़ी सारी जानकारी शो की जाती है। यह वेबसाइट हर सेकेंड में अपडेट होती है। यह रियल टाइम में सब कुछ दिखाता है। आज दुनिया में इतने हैकर है कि वह हर किसी ना किसी के सिस्टम को हैक करने की कोशिश करते रहते हैं। यह वेबसाइट टाइम टू टाइम यह दिखाती है किस देश के हैकर ने किस देश के सिस्टम को हैक करने की कोशिश की। कहां पर कितने हैकिंग अटैक हुए हैं। किस देश के हैकर ने किस देश के सिस्टम को हैक कर लिया। यह वेबसाइट हर सेकेंड अपडेट होती है।
3. Waybackmachine
यह ऐसी वेबसाइट है जिससे हम किसी भी वेबसाइट की पूरी जानकारी ले सकते हैं। आप को जिस वेबसाइट की जानकारी लेनी है। उस वेबसाइट का URL यहां आप को लिखना है। लिख कर जैसे ही आप सर्च करेंगे उस वेबसाइट की पूरी जानकारी ले सकेंगे, आप उस वेबसाइट के हर एक पेज की जानकारी ले सकते हैं। आप यह भी देख सकते है कि वह वेबसाइट किस डेट में कैसी दिखती थी। इस तरह से आप किसी भी वेबसाइट या चैनल की पूरी जानकारी कुछ ही सेकंड में ले सकते है।
4. APP.THEFACESOFFACEBOOK.COM
यह वेबसाइट बहुत ही शानदार वेबसाइट है। अगर आप भी facebook चलाते हैं तो आपको यह वेबसाइट जरूर देखना चाहिए। यह ऐसी वेबसाइट है जिसके ऊपर आप सारे लगभग 1 बिलियन facebook यूजर की फोटो एक साथ देख सकते हैं आप इस वेबसाइट से facebook से रिलेटेड बहुत सारी जानकारी ले सकते हैं जैसे हर दिन facebook पर कितने अकाउंट बन रहे हैं और कितने अकाउंट हर दिन डीएक्टिवेट हो रहे हैं।
कितने अकाउंट रोज डिलीट किए जा रहे हैं और कितने अकाउंट रोज न्यू बनाए जा रहे हैं। आप facebook से रिलेटेड कोई भी डाटा इस वेबसाइट से ले सकते हैं। यहां पर आपको facebook से संबंधित सब कुछ मिल जाएगा। यह वेबसाइट हर सेकंड में अपडेट होती है। इस वेबसाइट का डाटा हर सेकंड में चेंज होता रहता है।
5. HACKERTYPER.NET
अगर आप अपने इंटरनेट की जानकारी से अपने दोस्तों को हैरान, परेशान करना चाहते हैं तो ये वेबसाइट आप के लिए ही है। इस वेबसाइट पर जा कर अगर आप कुछ भी टाइप करेंगे तो वहां रियल कोड दिखाई देता है।
6. Stars.Chromeexperiments.com
इस वेबसाइट का इस्तेमाल सबसे ज्यादा एस्ट्रोनोड करते हैं। जो लोग एस्ट्रोनोड पर रिसर्च करते हैं या एस्ट्रोनोड के बारे में जानना चाहते हैं उनके लिए ये वेबसाइट बहुत उपयोगी है।
7. PrivNote.com
कई बार आप किसी से कोई निजी जानकारी को शेयर करना चाहते। मगर आपको हमेशा सेफ्टी की चिंता रहती है। जैसे अगर आप किसी से अपना ATM का पासवर्ड, बैंक अकाउंट नंबर, ईमेल पासवर्ड किसी से शेयर कर रहे। अगर किसी अनजान इंसान को ये जानकारी मिल गई तो आप को इस से बहुत नुकसान हो सकता है। ऐसे में आप PrivNote का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस के जरिए आप ई - मेल या चैट के जरिए टैक्स्ट नोट भेज सकते हैं। इस की सबसे खासियत यह है की इस के द्वारा भेजे गए Texts को सामने वाले के द्वारा पढ़ें जाने के बाद खुद बा खुद डिलिट हो जाते हैं।
8. AccountKiller.com
सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, ट्विटर ,इंस्टाग्राम पर अकाउंट बनाना बहुत आसान होता है । पर जब सोशल मीडिया अकाउंट को डिलीट करने की बात आती है तो यह प्रक्रिया बहुत ही जटिल है। अगर आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट को डिलीट करना चाहते हैं तो Accountkiller.com पर जाएं या आपको बताएगी कि कौन सी वेबसाइट से अकाउंट हटाना कितना मुश्किल है क्लिक करने पर या डीएक्टिवेशन के लिए डायरेक्ट लिंक दे देता है।
9. TwoFoods.com
अगर आप अपनी सेहत को लेकर बहुत ही सचेत रहते हैं। तो या वेबसाइट आपके लिए ही बनी हुई है। इसमें आप किसी भी डिश का नाम लिखकर इनपुट करिए यह वेबसाइट उसमें मौजूद एक कैलरीज, कार्ब, फैट्स और प्रोटीन की जानकारी को दे देगा।
10. Disposablewebpage.com
Email Address की तरह बेव पेज भी टेंपरेरी बना सकते हैं। जन्मदिन या शादी वैगेरह के लिए पेज बनाना है तो टेंपरेरी बेव पेज बनाना ठीक रहता है। बेव पेज बनाने के लिए आप को किसी कोडिंग की जरूरत नहीं होती। बस आपको इस बेवसाइट पर साइन अप करना है। और आप का टेंपरेरी बेव पेज बन कर तैयार हो जायेगा।
यह भी पढ़ें:-
Digital Locker Kya hai Aur Iska Use Kaise KreApne Mobile Phone Ke Battery Backup Ko double Kaise kre
AADHAAR CARD KO ONLINE KHUD SE KAISE THIK KRE
Post a Comment
1. कमेंट बॉक्स में किसी भी प्रकार की लिंक ना पेस्ट करें।
2. कमेंट में गलत शब्दों का प्रयोग ना करें।