Amazing Facts About Alcohol , शराब से जुड़े रोचक तथ्य


Alcohol-se-judi-kuch-Ajab-gajab-baate

शराब से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां


1. इस समय भी दुनिया के 5 करोड़ लोगों ने शराब पी रखी है।

2. नीली आंखों वाले लोग ज्यादा नशा सह सकते हैं।

3. शराब कभी पचती नहीं है बल्कि रक्त वाहिनियों द्वारा सीधी सोख ली जाती है।

4. 15 साल से कम की आधी दुनिया यह दावा करती है कि उसने कभी दारु नहीं पी।

5.  शराब आपको कुछ बोलने नहीं देती लेकिन बहुत कुछ ज्यादा पी लेने के बाद आप कुछ नया याद नहीं कर सकते।

6.  प्रत्येक रशियन हर साल 18 लीटर शराब पीता है जो कि हानिकारक मात्रा की दोगुनी है।

ये भी पढ़ें :- पैसे (पेड) वाले ऐप्स को फ्री में कैसे डाउनलोड करे ~ पूरी जानकारी हिंदी में

7. शाराब पीने के 6:00 मिनट बाद ही नशा होने लगता है।

8. तंबाकू , शराब से दो दूर रहकर कैंसर का खतरा 30℅ तक काम किया जा सकता है।

9.  दुनिया की सबसे स्ट्रांग बियर में 67.5% अल्कोहल होती है।
Amezing-facts-of-Alcohol

10.  Amsterdam , में गलिया साफ करने वाले लोगों को हर दिन सैलरी के तौर पर 5 बियर 10 यूरो और थोड़ा तंबाकू दिया जाता है।

11.  मध्य युग में बियर पानी से ज्यादा प्रयोग की जाती थी।

12.  प्रोफेशनल शूटिंग करने से पहले थोड़ी शराब पी लेने से आप का निशाना ज्यादा सटीक लगता है।

ये भी पढ़ें:- जियो के भारी भरकम बिल से कैसे बचें। कैसे जाने आप का जियो सिम पोस्टपेड है या प्रीपेड है।

13. 19 वी सदी में हजारों अमेरिकी स्कूलों में यह सिखाया जाता था कि अल्कोहल को एक बार चखने से आप अंधे या पागल हो सकते हैं।

14. जब शराब Straight-Sided ग्लास में डाली जाती है तो लोग धीरे-धीरे पीते हैं लेकिन जब Curved-Sided ग्लास में डाली जाती है तो लोग जल्दी पीते हैं।

15.  31℅ ,Rock Stars की मौत अल्कोहल या Drugs की वजह से हुई है।

16. सभी देशों के Top 100 गानों में से 20 अल्कोहल के हैं।

ये भी पढ़ें :- इंटरनेशनल नम्बर से वाट्स ऐप कैसे चलाये~ पूरी जानकारी

17. एक बार Alexander The Great ने अपने सैनिकों के बीच की शराब पीने की प्रतियोगिता करवाई थी। जब यह प्रतियोगिता खत्म हुई तब तक अल्कोहल की वजह से 42 लोग मारे जा चुके थे।

18. खाली पेट शराब पीने से 3 गुना ज्यादा नशा होता है।

19. भोजन के साथ पीने से नशा देर से होता है।

20. आदमी और औरत पर शराब का नशा अलग अलग होता है।

21. कुछ लोग ये सोचते हैं कि शराब पीने से शरीर का तापमान बढ़ता है जबकि ये घटता है।

22. सब्जियों और फलों में थोड़ा बहुत नशा होता है

23. शैंपेन की बोतल का प्रेशर 90 पाउंड प्रति वर्ग इंच होता है या गाड़ियों के टायर के प्रेशर से 3 गुना अधिक होता है।

24. शैंपेन की एक बोतल में लगभग 5 करोड़ बुलबुले होते हैं।

यह भी पढ़ें :-
औरतों से जुड़े 40 रोचक तथ्य जो आप नहीं जानते

25. एक बोतल वाइन बनाने के लिए 600 अंगूर चाहिए।

26. अमेरिका का राष्ट्रीय गान एक अल्कोहल के गाने की धुन पर लिखा गया है।

27. शराब की वजह से हर 10 सेकेंड में एक व्यक्ति की मौत होती है।

यह भी पढ़ें :-

Post a Comment

1. कमेंट बॉक्स में किसी भी प्रकार की लिंक ना पेस्ट करें।
2. कमेंट में गलत शब्दों का प्रयोग ना करें।

Previous Post Next Post