Cricket Ke Kuch Ajab-Gajab Records


Cricket-Ke-Ajab-Gajab-Records

क्रिकेट के कुछ अजब-गजब Record


1. टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ग्राहम गूच ने भारत के खिलाफ जुलाई 1980 में खेले गए मैच में बनाया था उन्होंने मैच में कुल 456 बनाए थे। उन्होंने पहली पारी में 333 और दूसरी पारी में 123 रनों की पारी खेली थी पिछले 36 सालों में गूंज के सबसे करीब Mark Taylor पहुंचे हैं जिन्होंने 1998 में पेशावर पाकिस्तान के खिलाफ 426 बनाये थे।

2. एक विकेटकीपर के रूप में सबसे ज्यादा शिकार मार्क बाउचर के नाम है। इनके नाम 998 शिकार करने का रिकॉर्ड है उन्होंने 147 टेस्ट मैच में 555 शिकार और वनडे में 425 इसके साथ ही टी20 इंटरनेशनल में भी उनके नाम 19 विकेट है

3. इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकार्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है। सचिन ने 664 मैचों में 34357 रन बनाऐ है।  सचिन ने 463 वनडे इंटरनेशनल मैचों में 18426 रन बनाए हैं। वही 200 टेस्ट मैचों में 15921 उन बनाये है। तेंदुलकर ने सिर्फ एक T20 मैच खेला है। जिसमें उन्होंने 10 रन बनाया था।

यह भी पढ़ें:-

Apne Phone Ki battery Backup Ko double Kaise kre

Chori Hue Phone Ki Location Kaise Pta Kre

YouTube Me Offline Vedios Kaise Dekhe

4. बिना बाउंड्री  इतने रन। न्यूजीलैंड के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एवं करो रे के नाम एक वनडे मुकाबले में बिना कोई बाउंड्री लगाए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है उन्होंने भारत के खिलाफ 1994 में वडोदरा में 138 गेंदों पर 96 रनों की पारी खेली थी जिसमें उन्होंने ना कोई छक्का ना ही कोई चौका लगाया था

5. एक मैच में इतने विकेट!  इंग्लैंड के खिलाड़ी जिम लेकर के नाम एक मैच में 19 विकेट लेने का रिकॉर्ड है उन्होंने मैनचेस्टर में 1956 में खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच की पहली पारी में 9 विकेट और दूसरी पारी में 10 विकेट लिए थे।

6. सबसे ज्यादा विकेट। श्रीलंका के क्रिकेटर मुरलीधरन के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड है गाल में भारत के खिलाफ अपना 800 वां टेस्ट विकेट लेने के बाद मुरलीधरन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। मुरलीधरन के नाम वनडे क्रिकेट में 564 और टेस्ट में 800 विकेट लिए है।

यह भी पढ़ें :-

Aadhar Card Ko online khud se kaise thik kre

Online Paisa Kamane Ke Top 7 Tarike

Interview Me Success Hone Ka Mantra

7. 10 ओवर में सिर्फ 3 रन वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर और कोच फिल सिमंस ने 1992 में पाकिस्तान के खिलाफ सिडनी में खेले गए मैच में अपने 10 ओवर के स्पेल में सिर्फ 3 रन दिए थे।


8. कमाल का औसत।  ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर सर डॉन ब्रैडमैन के नाम एक ऐसा रिकॉर्ड है जिसे जिसे तोड़ पाना बहुत ही मुश्किल है। सर डॉन ब्रैडमैन के नाम 52 टेस्ट मैचों में 99.94 की औसत से 6996 उन बनाये।

9. इतना स्कोर श्रीलंका। श्रीलंका में कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में 952 रनों का स्कोर खड़ा किया था जयसूर्या ने 340 और रोशन महानामा ने 225 रनों की पारी खेली थी।

10. महेंद्र सिंह धोनी इंडिया के एक ऐसे इकलौते कप्तान हैं जिन्होंने आईसीसी के सारे टूर्नामेंट जीते हैं उन्होंने ICC T20 वर्ल्ड कप 2007 में जीता और आईसीसी वर्ल्ड कप 2011 में जीता आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2013 में जीता था!

11. वीरेंद्र सहवाग T20 के फार्मेट के भारतीय टीम के पहले कप्तान थे।

12. वीरेंद्र सहवाग साल 2004 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए वनडे मुकाबले की पहली गेंद पर छक्का लगाकर अपना खाता खोलने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज हैं।

13. वीरेंद्र सहवाग जब अपने क्रिकेट करियर से रिटायरमेंट ले रहे थे तो उन्होंने बीसीसीआई से अपील की थी कि उन्हें रिटायरमेंट से पहले आखिरी मैच खेलने दिया जाए परंतु बीसीसीआई ने उनकी अपील को खारिज कर दिया था।

14. वीरेंद्र सहवाग के नाम भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड है।

ये भी पढे़ :-

NASA Ke Bare Me Kuch Ajab-Gajab Baate

Android Phone Ke 20 Screct Codes

ATM Se Paise Nikalte Waqt Rhe Savdhaan

Business Me Success Hone Ka Mantra

Affiliate Marketing Program Se Paisa Kaise Kamaye

Phone Se Delete Hue Photos Ko Recover Kaise kre

Post a Comment

1. कमेंट बॉक्स में किसी भी प्रकार की लिंक ना पेस्ट करें।
2. कमेंट में गलत शब्दों का प्रयोग ना करें।

Previous Post Next Post